img-fluid

3 लाख रुपये किलो हुई चांदी, इस वजह से रातों-रात बढ़ गए दाम

January 19, 2026

नई दिल्ली: भारतीय वायदा बाजार (MCX) पर चांदी (Silver) का भाव 3 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गया है. जो चांदी अप्रैल महीने में महज 95-96 हजार रुपये प्रति किलो के आसपास रेंग रही थी, वो अब आसमान छूते हुए 3,00,532 रुपये के स्तर पर पहुंच चुकी है. बाजार में आई यह तूफानी तेजी सिर्फ सामान्य मांग का नतीजा नहीं है, बल्कि इसके पीछे दुनिया की दो महाशक्तियों अमेरिका (America) और यूरोप (Europe) के बीच छिड़ी एक नई आर्थिक ‘जंग’ है.

अगर आपने पिछले 9 महीनों में किसी शेयर या जमीन के बजाय चांदी में पैसा लगाया होता, तो आज आपका मुनाफा देखकर हर कोई हैरान रह जाता. अप्रैल से लेकर अब तक चांदी ने अपने निवेशकों को 200 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार की भाषा में कहें तो यह किसी ‘मल्टीबैगर’ शेयर जैसा प्रदर्शन है. हैरानी की बात यह है कि सिर्फ जनवरी महीने में ही अब तक कीमतों में करीब 25 प्रतिशत का उछाल आ चुका है. फिलहाल, निवेश के लिहाज से चांदी बाकी सभी एसेट क्लास (जैसे प्रॉपर्टी या शेयर) को पछाड़कर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली संपत्ति बन गई है.


  • बाजार में मचे इस हड़कंप की मुख्य वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी महत्वकांक्षी योजनाएं हैं. दरअसल, ट्रंप ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. जिन यूरोपीय देशों ने उनकी इस योजना का विरोध किया, अब वे ट्रंप के निशाने पर हैं. ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन समेत आठ यूरोपीय देशों पर भारी-भरकम टैरिफ (आयात शुल्क) लगाएंगे. खबर है कि 1 फरवरी से इन देशों के सामानों पर 10% शुल्क लागू होगा, जो जून आते-आते 25% तक बढ़ जाएगा. अमेरिका के इस कदम ने निवेशकों को डरा दिया है. जब भी दो बड़े देशों में व्यापार युद्ध (Trade War) की स्थिति बनती है, तो लोग करेंसी या शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने-चांदी में लगाना सुरक्षित समझते हैं, और यही अभी हो रहा है.

    मामला सिर्फ अमेरिका की कार्रवाई तक सीमित नहीं है. यूरोपियन यूनियन (EU) भी चुप बैठने के मूड में नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अन्य यूरोपीय नेता जवाबी हमले की तैयारी कर रहे हैं. यूरोप अमेरिका के खिलाफ अपने सबसे शक्तिशाली हथियार ‘एंटी-कोर्शन इंस्ट्रूमेंट’ (ACI) का इस्तेमाल कर सकता है. इसके तहत अमेरिकी माल पर करीब 93 अरब यूरो (108 अरब डॉलर) का जवाबी टैक्स लगाने की चर्चा है. इस तनाव का सीधा असर ग्लोबल मार्केट पर दिख रहा है. सिंगापुर में स्पॉट गोल्ड 1.6% चढ़कर 4,668 डॉलर प्रति औंस और चांदी 93 डॉलर के पार पहुंच गई. प्लैटिनम और पैलेडियम जैसी धातुओं में भी चमक लौटी है.

    Share:

  • ट्रंप से पहले भी कई अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं ग्रीनलैंड को खरीदने की कोशिश...

    Mon Jan 19 , 2026
    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो (Venezuelan President Maduro) को उनके किले से उठाकर न्यूयॉर्क की अदालत में पेश करवाने वाले ट्रंप का अगला सपना ग्रीनलैंड को अमेरिकी आधिपत्य में लाने का है। यूरोप समेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved