img-fluid

सिम पश्चिम बंगाल की, फोन आता है असम से

March 26, 2021

वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का मामला
इंदौर। वीडियो कॉल (Video calls) कर अश्लील वीडियो (porn videos) बनाने वाला गिरोह शहर में लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। अब तक साइबर सेल में आधा दर्जन तो क्राइम ब्रांच में चार ऐसी शिकायतें मिली हंै। पुलिस ने जब इनकी जांच शुरू की तो पता चला कि मोबाइल (mobile) की सिम पश्चिम बंगाल (West Bengal) की है और फोन असम (Assam) से आ रहे हैं।


कुछ दिन पहले अग्रिबाग ने एक समाचार के माध्यम से लोगों को बताया था कि अनजान वीडियो कॉल (Video calls) से बचकर रहें। एक गिरोह वीडियो कॉल (Video calls) करता है, जिसमें फोन करने वाली युवती होती है और वह निर्व रहती है। कुछ देर बात करते ही वह जोड़तोड़ कर एक वीडियो बना लेती है और ब्लैकमेलिंग (blackmailing) शुरू कर देती है। कई लोग बदनामी के डर से उसे पैसा दे देते हैं, लेकिन यह गिरोह लगातार शहर में लोगों को शिकार बना रहा है। अब तक साइबर सेल पर ऐसे आधा दर्जन मामले आ चुके हैं, जबकि अब क्राइम ब्रांच के पास ही चार से अधिक मामले पहुंचे हैं। इसके चलते गिरोह की तलाश की जा रही है। जांच में पता चला है कि जिस मोबाइल फोन से फोन आया था, उसकी सिम पश्चिम बंगाल की है और फोन असम से आ रहा है। पुलिस से बचने के लिए यह गिरोह यह तरीका अपना रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि गिरोह को जल्द पकड़ा जाएगा। एक टीम पश्चिम बंगाल तो एक असम भेजी जाएगी।

Share:

  • फाल्गुनी प्रदोष व्रत आज, सायंकाल होगा पूजन

    Fri Mar 26 , 2021
    शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि आज सुबह 8 बजकर 21 मिनट से शुरू हुई जो कल 6 बजे तक रहेगी इन्दौर। देवाधिदेव महादेव (Mahadev) को समर्पित मार्च महीने का आखिरी प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) आज है। यह फलदायी व्रतों में से एक माना गया है, लेकिन आज से शहर के मंदिरों (Temples) को बंद करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved