img-fluid

महावतार नरसिंह फेम सिंगर सैम सी.एस. ने ‘नागिन 7’ को दिया अपना दमदार म्यूजिक

January 06, 2026

टीवी के सबसे लोकप्रिय और आइकॉनिक शोज़ में से एक नागिन का म्यूजिक हमेशा से दर्शकों की पहचान रहा है। हर सीजन में इसकी कहानी के साथ-साथ इसका म्यूजिक भी लोगों के दिलों पर राज करता आया है। इस बार नागिन 7 के साथ यह सिलसिला और भी खास हो गया है, क्योंकि मशहूर सिंगर और कंपोजर सैम सी.एस. पहली बार इस फ्रैंचाइजी से जुड़े हैं। सैम सी.एस. ने कलर्स टीवी के नागिन 7 के लिए एक खास गीत कंपोज़ किया है, जो इस सीजन की भव्यता और भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता है। यह उनका हिंदी टेलीविजन में पहला प्रोजेक्ट है, जिससे इस गाने की अहमियत और भी बढ़ जाती है।

नागिन 7 के जरिये एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहानी कहने के अंदाज़ को एक नए स्तर पर पहुंचाया है। इस सीजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आधुनिक VFX का शानदार इस्तेमाल किया गया है, जिससे शो पहले से कहीं ज़्यादा भव्य और सिनेमैटिक बन गया है। ऐसे में इस अनोखी दुनिया के लिए एक दमदार म्यूजिक की तलाश सैम सी.एस. पर आकर पूरी हुई। पुष्पा और महावतार नरसिंह जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके सैम सी.एस. इस सीज़न के लिए बिल्कुल सही चुनाव साबित हुए।

बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए सैम सी.एस. ने कहा,“मेरी म्यूज़िक जर्नी ज़्यादातर तमिल और मलयालम सिनेमा से जुड़ी रही है, लेकिन मेरा मानना है कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती। जब मेरी प्रोडक्शन मैनेजर महिमा ने मुझे नागिन फ्रेंचाइजी के साथ काम करने का मौका बताया, तो मैंने बिना सोचे हां कर दी। उत्तर भारत में इस शो की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित था।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं एकता कपूर मैम का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। इतने बड़े और लोकप्रिय शो का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। टाइटल सॉन्ग जिस तरह से तैयार हुआ है, उससे मैं बहुत खुश हूं। पूरी क्रिएटिव टीम को इस शानदार काम के लिए बधाई।”

एकता कपूर का ‘नागिन 7’ 27 दिसंबर को प्रीमियर हुआ, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा सिंह और नमित पॉल अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। AI, दमदार VFX और सैम सी.एस. के शानदार म्यूजिक के साथ नागिन 7 दर्शकों को एक नया और यादगार अनुभव देने का वादा करता है।

Share:

  • जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दल पहुंचा भागीरथपुरा, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका

    Tue Jan 6 , 2026
    इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) आज भागीरथपुरा (Bhagirathpura) पहुंचे, लेकिन इलाके में दाख़िले से पहले ही उन्हें भारी पुलिस बल (Police Forces) और बैरिकेटिंग (Barricades) के जरिए रोक लिया गया। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। कांग्रेस ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved