img-fluid

एसआईआर:वोटर्स की मैपिंग की समीक्षा

November 14, 2025

जबलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अश्विनी कुमार मोहल और अवर सचिव कनिष्क कुमार द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में जिले में चल रहे एसआईआर के कार्यों की समीक्षा की। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। जिसमें उन्होंने विधानसभा वार मतदाताओं की मैपिंग की समीक्षा की। मतदाताओं को गणना पत्रक की उपलब्धता व उसके कलेक्शन तथा डिजिटलाईजेशन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही बीएलओ से कार्य प्रगति के बारे में पूछा गया। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए की जानकारी लेते हुए राजनैतिक दलों की बैठक व युक्तियुक्तकरण के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा बीएलओ इस कार्य को गंभीरता से लेकर करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति परस्ते ने एसआईआर के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


ईसीआई के अफसरों ने ली एसआईआर की जानकारी
भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अश्विनी कुमार मोहल और अवर सचिव कनिष्क कुमार द्वारा विधानसभा 96 बरगी अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 101,102 प्राथमिक शाला भवन कूडन कक्ष क्रमांक 01,02 का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share:

  • चनपुरिया से बनाई दूरियां... अब भगवानदास के भरोसे ब्लड बैंक

    Fri Nov 14 , 2025
    खून की सौदागरी मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन का एक्शन जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में हाल ही में उजागर हुए खून की कथित खरीद-फरोख्त प्रकरण के बाद प्रशासन ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शिशिर चनपुरिया को उनके पद से हटा दिया है और ब्लड बैंक का नया प्रभार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved