img-fluid

बापू नगर में सिरफिरों ने फिर गाडिय़ों के कांच फोड़े

July 18, 2022

इंदौर। बापू नगर (bapu nagar) में सिरफिरों ने फिर घर के बाहर खड़े वाहनों (vehicles) के कांच (glass) फोड़ दिए। रातभर रहवासी दहशत में रहे। जूनी इंदौर ब्रिज ( juni indore bridge) के नीचे स्थित बापू नगर (bapu nagar) में रात को नशेड़ी सिरफिरों ने भगवानदास के रिक्शा के कांच फोड़े, इसके बाद घर का दरवाजा भी तोड़ दिया।


बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए पास में रहने वाले प्रकाश चोपड़ा के घर की खिडक़ी में लगे कांच को भी पत्थरों से फोड़ दिया। इसी कॉलोनी में दो दिन पहले मनोज जायसवाल की गाड़ी और सन्नी खरगेले की गाड़ी को बदमाशों ने पंक्चर कर दिया था। एक अन्य रिक्शा के भी कांच फोड़ दिए। रात को जब बदमाश उत्पात मचा रहे थे तब रहवासी जाग गए और उन्हें पकडऩे की कोशिश की तो बदमाश गलियों से होते हुए भाग गए। रातभर रहवासियों ने दहशत में जागरण किया। रहवासी गणपत यादव को बदमाश धमकियां देते हैं।

Share:

  • निगम परिषद में इस बार महिलाओं का दबदबा 45 पार्षद जीतीं

    Mon Jul 18 , 2022
    पुरुष पार्षदों की संख्या 40 ही, 50 फीसदी से भी अधिक टिकट इस बार कांग्रेस और भाजपा ने महिलाओं को दिए इंदौर।  वैसे तो स्थानीय निकाय (Bodies) के चुनाव में 50 फीसदी महिलाओं (women) के लिए आरक्षण (reservation, women councilors, ) रखा गया है। इसके चलते इंदौर के 85 वार्डों में भी 42-43 महिला पार्षदों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved