img-fluid

जूता चुराई में साली की 21 लाख रुपए की डिमांड, जीजा ने हाथ में थमाई नोटों की गड्डी

October 14, 2021

डेस्क: शादी में अगर जीजा और साली (Jija Saali) के बीच नोंक-झोंक देखने को ना मिले तो कुछ फीका-फीका सा लगता है. फीकेपन को दूर करने के लिए जीजा और साली के बीच चटपटी बातें जरूर करते हुए नजर आते हैं. साली भी अपने जीजू को ताना मारने से पीछे नहीं हटती. सबसे मजेदार पल तब देखने को मिलता है, जब साली और जीजू में जूता चुराई रस्म के दौरान शगुन के पैसों को लेकर बहस होने लगती है. पैसों के लिए कई बार तो साली को कई बातें सुननी पड़ती है.

जूता के लिए साली करने लगी झीना-झपटी
जूता चुराने के लिए साली को कई पापड़ बेलने पड़ जाते हैं. जी हां, कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखने को मिला, जब साली अपने जीजू का जूता चुराने जाती है तो दूल्हे के तरफ मौजूद लोगों ने जूते पकड़ लिए और छोड़ने का नाम नहीं ले रहे. इसके बाद जीजा के करीबी रिश्तेदार और साली के बीच झीना-झपटी भी देखने को मिली. काफी देर तक परेशान होने के बाद आखिरकार साली को जूते मिल ही जाते हैं. तभी पीछे से साली के मम्मी बोल पड़ती हैं कि एक जूते के लिए अपनी जान जोखिम में मत डालना.

जूता चुराई की डिमांड 21 लाख रुपए साली को मिले
इसके बाद दूल्हे की बहन ने बोला, ‘फ्री फंड में बिना पैसों का इतना सुंदर लड़का दे दिया और जूते का 21 लाख रुपए.’ काफी देर तक ऐसी बातों की नोंक-झोंक चलती रही, लेकिन कुछ देर बाद जूता चुराई के लिए साली को लाखों रुपए मिल गए. यह देखकर साली बेहद खुश हो गई और उछलकर खूब हंसने लगी.

इस पूरे वीडियो में परिवार द्वारा की जाने वाली मस्ती मजाक भी खूब देखने को मिली. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर द वेडिंग कॉर्प (The Wedding Corp) नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया.

Share:

  • Google ने Ban की ये तीन खतरनाक Apps, अगर आपके फोन हैं तो तुरंत करें Delete, ऐसे बना रही लोगों को कंगाल

    Thu Oct 14 , 2021
    नई दिल्ली: Google ने हाल ही में 150 एप्स को खतरनाक बताकर बैन किया है. अब गूगल ने तीन और एप्स को बैन किया है, जिनके कई मिलियन फॉलोअर्स हैं. कंपनी ने खुलासा किया था कि इन एप्स को हटाने से उन उपयोगकर्ताओं को लाभ होगा, जिन्हें उनका उपयोग करने के लिए धोखा दिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved