img-fluid

‘सितारे जमीन पर’ ,,,क्या वाकई आमिर ने चुराई कहानी? ट्रोल हुए आमिर खान

May 20, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ट्रेलर की रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई है। फिल्म को एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने इस पर कॉपी-पेस्ट का आरोप लगा दिया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म साल 2023 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘चैंपियन्स’ की कॉपी है। कई लोगों ने ऐसे वीडियो साझा किए हैं जिनमें दिखाया जा रहा है कि कैसे दोनों फिल्मों के सीन फ्रेम-टू-फ्रेम मैच करते हैं।

क्या वाकई आमिर ने चुराई कहानी?
फिल्म ‘चैंपियन्स’ पिछले दिनों ही ओटीटी पर रिलीज हुई थी और ज्यादातर लोगों ने देखी हुई है। साल 2023 में आई यह हॉलीवुड फिल्म खुद ही 2018 में आई एक स्पैनिश फिल्म का रीमेक थी और अब दावा किया जा रहा है कि आमिर खान ने भी सेम कहानी उठाकर कॉपी-पेस्ट कर दी है। बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ असल में साल 2018 में आई स्पैनिश फिल्म पर ही आधारित है और यह बात उनके विकीपीडिया और IMDb पेज पर भी बताई गई है।



क्या है आमिर की फिल्म की कहानी?
‘चैंपियन्स’ की कहानी एक माइनर लीग बास्केटबॉल कोच की कहानी थी जिसे कोर्ट कुछ दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का आदेश देता है। आमिर खान की फिल्म के ट्रेलर में भी यही दिखाया गया है। बात करें सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग की तो ज्यादातर यूजर्स ने बिना यह जांचे कि असल में पूरा मामला क्या है, फिल्म को ट्रोलर करना शुरू कर दिया है और आमिर खान की फिल्म को बायकॉट किए जाने तक की मांग कर दी है। बता दें कि आमिर खान की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर क्या कह रहे लोग?
बात सोशल मीडिया पर पब्लिक के रिएक्शन की करें तो एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- सितारे जमीन पर स्पैनिश फिल्म चैंपियन्स की दूसरी सस्ती कॉपी है। एक फॉलोअर ने लिखा- चोरी की है कहानी। दूसरे ने कमेंट किया- और इनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है। एक शख्स ने लिखा- अब केआरके कहेगा कि ये बुढ़ऊ हमेशा कॉपी करता है। हर एक फिल्म में एक ही जैसी एक्टिंग करता है। एक फॉलोअर ने लिखा- सीन से सीन कॉपी कर दिया है। बॉलीवुड के पास अपना कोई ऑरिजनल आइडिया नहीं होता है।

Share:

  • एक दूसरे की कितनी मदद कर सकते हैं भारत और एप्पल ?

    Tue May 20 , 2025
    मुंबई। एप्पल (Apple) अपने प्रोडक्ट्स बनाने के लिए चीन की फैक्ट्रियों पर काफी निर्भर रहता है.लेकिन अब यह अमेरिकी कंपनी (American company) भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बना रही है.एप्पल के सीईओ, टिम कुक (Apple CEO, Tim Cook) ने मई की शुरुआत में तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, “अमेरिका में बिकने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved