
इंदौर। सियागंज (Siyaganj) और उसके आसपास के बाजारों में कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew) में छूट की अवधि के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए आज जिला प्रशासन नेे सियागंज (Siyaganj) को आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश दे दिए।एडीएम पवन जैन (ADM Pawan Jain) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सियागंज (Siyaganj) में सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन नहीं किया जा रहा था। इसको लेकर प्रशासन ने सख्ती भी की थी कि और कुछ दुकानें सील करने की कार्रवाई भी की थी, लेकिन बाद में फिर दुकानों पर भीड़ बढ़ती गई। इसको देखते हुए आज सुबह कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने अधिकारियों को सियागंज का दौरा करने के लिए भेजा था। वहां से अधिकारियों ने कलेक्टर को जो रिपोर्ट दी, उसके बाद सियागंज को बंद करने के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए। श्री जैन ने कहा कि सियागंज एसोसिएशन ने तीन दिन बंद और तीन दिन चालू रखने का स्वनिर्णय भी लिया था, लेकिन उसका पालन भी कहीं नहीं देखा गया।
आदेश मिलते ही निकल पड़ी प्रशासन की टीम
कलेक्टर के आदेश होते ही प्रशासन की टीम सियागंज (Siyaganj) को बंद कराने निकल पड़ी। इस आदेश का वाहनों द्वारा प्रचार भी किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved