बड़ी खबर

हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर सुक्खू सरकार के खिलाफ नारेबाजी, हाईवे किया जाम; जानें मामला

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण में पंजाबी सैलानियों के हुड़दंग के बाद अब सूबे से लगते पंजाब बॉर्डर पर पंजाबी युवकों ने हंगामा किया है. यहां पर मणिकर्ण घटना के चलते सिख संगत ने हाईवे पर गाड़ियां रोकी हैं. हिमाचल-पंजाब सीमा के श्री कीरतपुर साहिब के पास गारा मोरा गांव में हिमाचल सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए पंजाब के युवाओं ने जाम लगाया है.

पंजाबी युवाओं ने कहा कि हिमाचल पुलिस ने मणिकर्ण में एक युवक को पीटा है और उसे चोटें आईं, जिससे वह नाराज हैं और जाम लगाया है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. वहीं, 1 घंटे तक जाम लगाकर हिमाचल सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई.


मणिकर्ण साहिब की घटना पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कुछ युवाओं के बीच आपसी झड़प हुई थी. इस घटना का धर्म और राजनीति से कोई संबंध नहीं है. हिमाचल में स्थिति सामान्य है और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि पंजाब से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. मणिकर्ण साहिब की सुरक्षा पुख्ता है और हिमाचल शांतिप्रिय राज्य है.

हिमाचल के कुल्लू जिले में मणिकर्ण साहिब गुरुदावा है. यहां बड़ी संख्या में सिख संगत आती है. यहां पर रविवार रात को सिख युवाओं का स्थानीय युवक से विवाद हो गया. इसके बाद पंजाबी टूरिस्ट ने युवक की पिटाई की और घरों पर पत्थर फेंके. साथ ही मौके पर आसपास कई गाड़ियां तोड़ दी. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया मणिकर्ण में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है. यह एक स्थानीय झड़प थी और जो गंभीर हो गई, लेकिन उस पर तुरंत काबू पा लिया गया.

Share:

Next Post

Holi 2023: कैसे करते हैं होलिका दहन? जानें पूजन सामग्री, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Mon Mar 6 , 2023
डेस्क: होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को शाम के समय करते हैं. इस साल होलिका दहन 07 मार्च को है. उसके अगले दिन 08 मार्च को होली का त्योहार है. होलिका दहन जहां एक ओर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, वहीं भक्त प्रह्लाद पर उसके पिता हिरण्यकश्यप और उसकी बुआ होलिका के द्वारा […]