
नई दिल्ली। सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बाजार के दोनों इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स 92 अंक टूटकर 58,552 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 25 अंक फिसलकर 17,491 के स्तर पर शुरुआत की।
गौरतलब है कि बीते कारोबारी सप्ताह केआखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुलाकर दिन भर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 58,644 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 43 अंक की गिरावट के साथ 17,516 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved