img-fluid

लॉन्च हो रहा Redmi का शानदार कैमरे वाला Smartphone, कम कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स

February 02, 2022


नई दिल्ली: साल 2022 का दूसरा महीना अभी ही शुरू हुआ है और इस महीने में ही मार्केट में कई सारे नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किये जा रहे हैं. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी (Redmi) भी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Redmi Note 11 Series 9 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज में दो फोन्स, Redmi Note 11 और Redmi Note 11S लॉन्च किये जा रहे हैं. आइए इनके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं..

Redmi Note 11 Series की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल रेडमी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. टिप्स्टर योगेस ब्रार के हिसाब से Redmi Note 11 13,999 या 14,499 रुपये का हो सकता है और Redmi Note 11S 16,999 या 17,499 रुपये का हो सकता है.


Redmi Note 11 के फीचर्स
Redmi Note 11 6.43-इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन 6GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें आपको एक क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का मेन सेन्सर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेन्सर शामिल होगा. यह फोन 13MP के सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Redmi Note 11S के फीचर्स
Redmi Note 11S में भी आपको 6.43-इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा और साथ ही, ये 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. मीडियाटेक हेलिओ G96 चिपसेट पर चलने वाले इस फोन में आपको 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज कपैसिटी मिलेगी. रेडमी के इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. यह फोन भी एक क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 108MP का प्राइमेरी सैमसंग एचएम2 सेन्सर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल होगा. इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा.

Share:

  • कॉमेडियन Sunil Grover की हुई हार्ट सर्जरी, फैंस मांग रहे हैं लंबी उम्र की दुआएं

    Wed Feb 2 , 2022
    नई दिल्ली: डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी जैसे यादगार किरदारों को निभाकर लोगों को हंसाने वाले एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. खबर है कि सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई है. इस सर्जरी की खबर सामने आने के बाद लोग उनकी सेहत को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved