img-fluid

महंगे होंगे Smartphones और TV! चीन के इस कदम से लग सकता है तगड़ा झटका

March 22, 2022

नई दिल्ली: कोरोना महामारी, जिसने पिछले दो सालों से दुनिया भर में हड़कंप मचाया हुआ है, एक बार फिर चीन में लौट आई है. चीन में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसी के चलते, चीन के कई शहरों में सरकार ने सख्त लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन से चीन के लोगों पर तो असर पड़ ही रहा है, साथ ही, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीयों पर भी इसका असर देखा जा सकता है..

चीन के लॉकडाउन का भारतीयों पर असर
शेनझेन (Shenzhen) समेत चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है. माना जा रहा है कि इस लॉकडाउन का असर भारत पर भी पड़ सकता है. अगर आप सोच रहे हैं कि भारत पर चीन के लॉकडाउन का असर किस तरह से पड़ेगा तो हम आपको बता दें कि इस लॉकडाउन के चलते भारत में स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं.


चीन पर भारत की निर्भरता
आपको शायद इस बारे में पता होगा कि भारत लगभग 20 से 50 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट के लिए चीन पर निर्भर करता है. Counterpoint Research के डायरेक्टर, तरुण पाठक का ऐसा मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की कीमत और किराए के रेट बहुत लंबे समय से काफी ज्यादा हैं. कंपनियां अब कच्चे माल की कीमतों में हो रही बढ़त का भार उठाने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में, अगर चीन में लॉकडाउन लंबा खिंचता है तो स्मार्टफोन्स की कीमतों 5 से 7 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिल सकती है.

चिप शॉर्टेज भी है एक समस्या
आपको बता दें कि एक और कारण, जिससे भारत में स्मार्टफोन्स की कीमत में बढ़त हो सकती है, वो चिप शॉर्टेज की समस्या है. आपको पहले से ही पता होगा कि ऑटो सेक्टर सेमीकंडक्टर चिप के शॉर्टेज (Semiconductor Chip Shortage) की समस्या से पहले ही जूझ रहा है. सप्लाइ में रुकावट आने के पीछे एक और कारण है चिप की कमी, जिसकी वजह से टेलीविजन, लैपटॉप और मोबाइल की कीमतों में उछाल हो सकता है.

Share:

  • कपिल शर्मा ने सिद्धू को लेकर अर्चना पूरन सिंह पर लगाया बड़ा आरोप, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

    Tue Mar 22 , 2022
    नई दिल्ली: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Sigh) और कपिल शर्मा के हंसी मजाक के वीडियो देखने को मिलते हैं. वीडियो में अक्सर कपिल अर्चना पूरन सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू से जोड़कर तंज मारते हुए नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में कपिल ने अर्चना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved