img-fluid

पिता को लेकर बोलीं स्मृति इरानी, राजीव गांधी की मौत के बाद राजनीति से हो गया था उनका मोहभंग

December 21, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Union Minister Smriti Irani) ने पिछले दिनों अपने पिता अजय कुमार मल्होत्रा (Father Ajay Kumar Malhotra) के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की थी। इसकी एक तस्वीर भी शेयर करते हुए स्मृति इरानी ने कहा था कि यह ऐसे ही है, जैसे पैरेंट्स टीचर मीटिंग हो रही हो। अब इस मीटिंग का जिक्र करते हुए स्मृति इरानी ने बताया कि खुद उनके पिता ने कहा था कि नरेंद्र मोदी अच्छा काम कर रहे हैं और दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। इसलिए वह पीएम से मिलकर उन्हें थैंक्यू कहना चाहते हैं। स्मृति इरानी ने बताया है कि उनके पिता ने राजीव गांधी की मौत के बाद राजनीति में सक्रिय योगदान बंद कर दिया था।


स्मृति इरानी ने कहा कि मेरे पिता जी ने राजीव गांधी की मौत के बाद सक्रिय राजनीति छोड़ दी थी। मैंने उन्हें रोते हुए देखा था। एक आदमी जो राजनीतिक और वैचारिक तौर पर दूसरे पाले में था, उसने कहा कि मैं एक बार प्रधानमंत्री से मिलना चाहता हूं। इसके बाद वह मेरे साथ पीएम मोदी से मिले। उन्होंने माना कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की क्या स्थिति है। स्मृति इरानी ने कहा कि मेरे लिए यह जीवन के एक चक्र के पूरे होने जैसा है और स्थिति एकदम अलग हो गई। जब मेरे मेरे 74 साल के पिता ने कहा कि मुझे एक बार मोदी को थैंक्यू बोलना है।

यही नहीं अपनी बेटी के साथ गोवा के कैफे को लेकर जुड़े विवाद पर भी स्मृति इरानी ने कहा कि यह गलत था। मेरी 16 साल की बेटी को घसीटा गया। बच्चे कई बार बच्चों को मेरी वजह से बहुत कुछ झेलना पड़ता है। स्मृति इरानी ने कहा कि यहां तक कि मेरा बेटा जब 10वीं में था तो गणित का पेपर काफी कठिन आया। इस पर बच्चों ने कहा कि तुम्हारी मां ने पेपर सेट किया होगा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस दौरान मैं शिक्षा मंत्री थी। गौरतलह है कि स्मृति इरानी नरेंद्र मोदी सरकार में शुरुआती दौर से ही मंत्री के पद पर हैं। वह अमेठी से लोकसभा सांसद भी हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी को हराया था।

Share:

  • MP: कांग्रेस के 'डोनेट फॉर देश' में दिग्विजय सिंह ने दान किए 1 लाख 38 हजार, बोले- 'देश में भाईचारा शांति...'

    Thu Dec 21 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। आगामी (the upcoming)साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)के लिए कांग्रेस तैयारियों (congress preparations)में जुट गई है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 18 दिसंबर से ऑनलाइन चंदा एकत्र करने के लिए (डोनेट फॉर देश) नाम से क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है. इस कैंपेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved