img-fluid

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी अचानक टली, पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद लिया फैसला

November 23, 2025

इंदौर: टीम इंडिया (Team India) की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी अचानक टल गई है. रविवार 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में स्मृति और पलाश शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे. मगर इससे पहले ही शादी के माहौल दुखद घटना घटी, जब स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जानकारी के मुताबिक, अचानक ये हादसा होने के बाद एंबुलेंस आई और स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण स्मृति ने फिलहाल शादी टालने का फैसला किया है.

महाराष्ट्र के सांगली में स्मृति मंधाना के नए घर में पिछले कुछ दिनों से ही शादी की तैयारियां चल रही थीं और सभी रस्मों को पूरा किया जा रहा था. रविवार 23 नवंबर की शाम करीब 4.30 बजे शादी का मुहूर्त था लेकिन इससे पहले कि कुछ हो पाता, अचानक खुशियों से भरे माहौल में खलल पड़ गई. जानकारी के मुताबिक, सुबह नाश्ते के वक्त मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ गई थी लेकिन जब उसमें सुधार नहीं हुआ तो उन्हें तुरंत ही सांगली के सर्वहित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.


मीडिया से बात करते हुए स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम को बयान किया. उन्होंने कहा, “आज सुबह नाश्ता करते समय श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ गई. हमें लगा कि वो ठीक हो जाएँगे. इसलिए हमने थोड़ी देर इंतज़ार किया. लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई. जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्मृति अपने पिता के बहुत ज़्यादा करीब हैं. इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, तब तक वह शादी नहीं करेंगी.”

तुहिन मिश्रा ने साथ ही बताया कि स्मृति ने ही शादी को अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, “डॉक्टर्स अभी श्रीनिवास मंधाना की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अभी कुछ दिन अस्पताल में रहना पड़ेगा. इसलिए स्मृति ने फैसला किया है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह ठीक नहीं होते तब तक शादी नहीं करेंगी. इसलिए शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी हई है. हम सभी लोगों से मंधाना परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं.”

Share:

  • हैदराबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डायवर्ट की गई फ्लाइट

    Sun Nov 23 , 2025
    हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (RGIA) को आज फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलते ही बहरीन से हैदराबाद आ रही गल्फ एयर की फ्लाइट GF274 को मुंबई एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. वहीं पुलिस डॉग और बम स्कवायड को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved