img-fluid

स्मृति मंधाना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 12 रन दूर रह गईं, पाकिस्तानी कप्तान की गेंद पर हुई आउट

October 05, 2025

डेस्क। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महिला वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्लेइंग इलेवन में अमनजोत कौर की जगह रेणुका सिंह ठाकुर को मौका दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के रूप में जल्दी ही झटका लग गया था।

स्मृति मंधाना ने मैच में 32 गेंदों में कुल 23 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। वह पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना की गेंद पर पूरी तरह से बीट हो गईं। इसके बाद अंपायर ने उन्हें LBW आउट दिया। फिर उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया, जो बेकार गया। क्योंकि थंर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। अगर मंधाना मैच में 12 रन और बना लेती, तो वह महिला वनडे क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन जाती, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।


स्मृति मंधाना ने साल 2025 में पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी की धमक दिखाई है और खूब रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने कुल दो शतक लगाए थे। वह महिला वनडे क्रिकेट में साल 2025 में कुल 959 रन बना चुकी हैं। जबकि महिला वनडे क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्लेंडा क्लार्क के नाम है। उन्होंने साल 1997 में महिला वनडे क्रिकेट में कुल 970 रन बनाए थे। अब भारत की स्मृति मंधाना इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 12 रन दूर हैं। महिला वर्ल्ड कप के आने वाले मैचों में वह आसानी से रिकॉर्ड को चकनाचूर कर सकती हैं।

Share:

  • Bitcoin ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 1.25 लाख डॉलर के पार पहुंची कीमत

    Sun Oct 5 , 2025
    डेस्क। क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टर्स (Cryptocurrency Investors) के लिए खुशखबरी है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (Bitcoin) ने रविवार को नया रिकॉर्ड (Record) स्थापित करते हुए 1.25 लाख डॉलर (Million Dollars) के लेवल को पार कर लिया। यह पिछले रिकॉर्ड $1,24,480 को तोड़ते हुए हासिल किया गया, जो अगस्त में बना था। इस उछाल से इन्वेस्टर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved