
नई दिल्ली । फिल्म ‘सैयारा’ (movie ‘Saiyara’) ने बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर वो कमाल करके दिखाया है जो बॉलीवुड(Bollywood) की किसी फिल्म ने बीते कई सालों से नहीं किया। दो डेब्यू एक्टर्स की फिल्म सुपरहिट हो गई है और इसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बेहिसाब लोग फिल्म देखने थिएटर्स में पहुंच रहे हैं और मूवी देखने के बाद आंसू बनकर उनकी आंखों से छलकते इमोशन्स के क्लिप भी इंटरनेट पर आ रहे हैं। लेकिन अब इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का दावा है कि यह फिल्म असल में एक कोरियन फिल्म की कॉपी है। लोगों का कहना है कि सैयारा और साल 2004 में आई कोरियन फिल्म ‘अ मोमेंट टु रिमेंबर’ (A Moment to Remember) की कहानी का प्लॉट काफी हद तक एक जैसा है।
सैयारा पर लगे कॉपी-पेस्ट करने के आरोप
फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अभी तक इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा- सैयारा एक कोरियरन फिल्म की कॉपी है। मोहित सूरी विरले ही कभी कोई ऑरिजनल फिल्म बनाते हैं। वहीं दूसरे ने लिखा- दोनों फिल्मों में ज्यादातर चीजें एक जैसी हैं। दोनों फिल्मों की कहानी और एंडिंग भी सेम है। फिल्म के बारे में एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया- मोहित सूरी और उनका साउथ कोरियन फिल्मों को लेकर प्यार। एक विलेन भी आई सॉ द डेविल (I Saw The Devil) से प्रेरित होकर बनाई थी।
View this post on Instagram
IMDb पर ‘अ मोमेंट टु रिमेंबर’ की रेटिंग
बात कोरियन फिल्म ‘अ मोमेंट टु रिमेंबर’ की करें तो जॉन एच ली के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी और उसे बेहिसाब प्यार मिला था। यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर देखने मिल जाएगी। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.1 रही थी और इसे अलग-अलग देशों की जनता ने सराहा था। फिल्म की कहानी में दिल के टूटने से लेकर दिलों को गहराई तक छू लेने वाले ऐसे ट्विस्ट हैं जो इसे एक बेहतरीन फिल्म बनाते हैं। अब क्योंकि कुछ लोगों को इस फिल्म में और मोहित सूरी की फिल्म में समानता मालूम देती है, यही वजह है कि इंटरनेट पर यह सवालों के घेरे में है।
बॉक्स ऑफिस पर चली ‘सैयारा’ की आंधी
बता दें कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ कम बजट में बनी एक ऐसी फिल्म है जिसके म्यूजिक से लेकर कहानी और एक्टिंग तक के लिए इसे सराहा जा रहा है। फिल्म के जरिए अनीत और अहान ने डेब्यू किया है और इसे सबसे धांसू डेब्यू फिल्म बताया जा रहा है। महज 3 दिन में फिल्म ग्रॉस कलेक्शन के मामले में 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है। फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड शानदार रहा है, लेकिन क्या यह आगे भी अपनी रफ्तार कायम रख पाएगी, यह तो वक्त ही बताएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved