img-fluid

देश भर में कोरोना की दूसरी लहर के इतने अधिक डॉक्‍टरों ने गंवाई जान

June 30, 2021

,

नई दिल्ली । देश भर में कोरोना की दूसरी लहर (Second wave corona) में कई डॉक्‍टरों को चिकित्‍सा के दौरान अपनी जान (Doctors Lost) गंवानी पड़ी है। इसमें अब तक 798 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है । सबसे अधिक 128 डॉक्टरों ने दिल्ली में अपनी जान गंवाई। इसके बाद बिहार में 115 डॉक्टरों की मौत हुई। वहीं उत्तर प्रदेश में यह संख्या 79 है।

 

महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्य जहां डेल्टा प्लस वैरिएंट प्रकोप ज्यादा है, वहां क्रमश: 23 और 24 डॉक्टरों की मौत हुई। पांडिचेरी में सबसे कम मौत हुई है। यहां केवल एक डॉक्टर की मौत की खबर है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इस बारे में विस्‍तार से बताया है ।


इससे पहले 25 जून को, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बताया था कि कोरोना की दूसरी लहर में 776 डॉक्टरों की जान चली गई। आइएमए की कोविड रजिस्ट्री के अनुसार 25 जून तक बिहार में सबसे अधिक 115 डॉक्टरों की मौत हुई थी। इसके बाद दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 62, राजस्थान में 44, आंध्र प्रदेश 40 और झारखंड में 39 मौतें हुईं।

Share:

  • पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव जारी

    Wed Jun 30 , 2021
      नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की मांग बढ़ने से इसकी कीमत में तेजी का सिलसिला जारी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने भी घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली (Delhi) में बुधवार को पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved