• img-fluid

    सोमी अली बोली, सुनील शेट्टी मुझे खींचकर साइड में ले गए और फिर …

  • November 29, 2024

    मुंबई। सोमी अली (Somi Ali) अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वैसे तो वह सलमान खान के बारे में काफी कमेंट करती हैं क्योंकि सोमी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रही हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि कैसे उनके स्टेटमेंट्स और उनका सच्चा एटीट्यूड उन्हें ही नुकसान पहुंचा देता है।



    अपने बयानों को लेकर फंस जाती थीं सोमी
    एक इंटरव्यू में सोमी ने उन इंसिडेंट्स के बारे में बताया जब वह मुश्किल में फंसी हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने अपने पहले इंटरव्यू में कई एक्टर्स के बारे में बेहद बेतुकी बातें कही थीं, जबकि वो सच थीं। हालांकि बाद में मैंने माफी मांग ली थी और सब सही हो गया था। लेकिन फिर वही कि किसी की पर्सनैलिटी बदल नहीं सकती। यही वजह है कि मैं और दिव्या क्लोज थे। हमें फर्क नहीं पड़ता था लोगों की सोच से। लेकिन बॉलीवुड ऐसी जगह नहीं है जहां 16 साल की लड़की को अकेले छोड़ दें बिना किसी एडल्ट सुपरविजन के।’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Somy Ali (@realsomyali)


    सुनील ने जब खींचकर साइड किया
    सुनील शेट्टी के साथ के किस्से के बारे में सोमी ने बताया जब उन्होंने एक्ट्रेस को खींचकर साइड किया था और बोला था कि तुम मियामी में नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘ऐसा था कि पब्लिसिस्ट आपको बोलता है कि सबके बारे में कॉन्ट्रोवर्शियल चीजें बोलो ताकि उन्हें बुरा लगे। मैंने एक डायरेक्टर को बोल दिया था कि अब तक की सबसे खराब फिल्म मैंने देखी है। यह सीन संदू के घर पर हुआ था जिनके पास थिएटर था और कई लोग वहां फिल्म देखते थे। जब डायरेक्टर को मैंने बोला था वो ऐसा लग रहा था जैसे लाश हो। सुनील ने फिर मुझे खींचा और साइड करते हुए कहा आप ऐसा यहां नहीं कर सकते। ये मियामी नहीं है और आप अपने दिमाग की चीजें ऐसे नहीं बोल सकते। मैंने कहा कि क्या मैं झूठ बोलूं कि फिल्म अच्छी है तो उन्होंने कहा हां। लेकिन तब भी मैं वही कहती जो मुझे सही लगता।’

    सोमी ने आगे कहा, ‘मैं झूठ की जिंदगी में विश्वास नहीं करती हूं। मैं ऐसी दुनिया की नहीं हूं और आज तक मैं ऐसी हूं। अब भी मैं मीठी बातें नहीं कर सकती।’

    Share:

    ऑस्ट्रेलिया के ये मंत्री है विराट कोहली के जबर्दस्त फ़ैन, बोले- मुझे उनका खेल पसंद है, क्योंकि वह...

    Fri Nov 29 , 2024
    नई दिल्‍ली । विराट कोहली के फैंस(विराट कोहली के फैंस ) दुनियाभर में हैं। वे सोशल मीडिया (Social media)पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर(Followed cricketers) हैं। मैदान पर हर कोई उनसे मिलना चाहता है। हर कोई उनका फैन है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिनिस्टर टिम वॉट्स भी शामिल हैं, जो विराट कोहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved