• img-fluid

    शारीरिक संबंध बनाने से पहले सावधानी बरतनी जरूरी, देखें किन बातों का रखना चाहिए ध्‍यान

  • September 18, 2024

    सेक्स (sex) करते वक्त कई बार कुछ पार्टनर्स इतने उत्साहित रहते हैं कि सेक्स से पहले कुछ बातों का ध्यान ही नहीं रखते। जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। क्या यौन संबंध बनाने से पहले और बाद में हाथों को धोने की जरूरत है? गौरतलब है कि कोरोना काल में विशेषज्ञ पहले से कहीं ज्यादा हाथों की साफ-सफाई की वकालत कर रहे हैं, लेकिन संबंध बनाने से पहले अपने पार्टनर से पूछना कि कि क्या आपने हाथ धोया है, कुछ अटपटा सा सवाल लगता है। लेकिन सेक्सुअल एक्सपर्ट उसे जरूरी मानते हैं।

    उनका कहना है कि पति-पत्नी के बीच संबंध बनाने से पहले शारीरिक सफाई का ये पहला और बुनियादी नियम है और दोनों पार्टनर्स के बीच सेक्सुअल रिलेशन्स सुरक्षित बनता है। उनका तो यहां तक मानना है कि हाथों के अलावा संवेदनशील अंगों को भी साफ-सुथरा करना चाहिए। मनोवैज्ञानिक (psychologist) और यौन रोग विशेषज्ञ वाएसेन्ट ब्रेट कहते हैं, “यौन सुरक्षा बहुत महत्व रखता है क्योंकि ये संबंध बनाने से होनेवाले संक्रमण को रोक सकता है।” उन्होंने जोड़े के यौन संबंध को और मजबूत बनाने के लिए कुछ उपाय सुझाए हैं।

    पुरुषों के लिए हिदायत-
    ब्रिटेन (Britain) की पब्लिक हेल्थ सर्विस ने अपनी वेबसाइट पर स्पष्ट किया है कि महिलाओं और पुरुषों (women and men) को किस तरह अपने संवेदनशील अंगों की मुनासिब देखभाल का इंतजाम करना चाहिए। पुरुषों के लिए जरूरी है कि नहाते वक्त संवेदनशील अंग को गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं ताकि एंटी बैक्टीरियल (anti bacterial) एजेंट का जमावड़ा न हो सके।

    एंटी बैक्टीरियल एजेंट को नहीं हटाने से ये हानिकारक बैक्टीरिया के विकास के लिए उचित माहौल उपलब्ध करा सकता है और शरीर में दुर्गंध पैदा करने का कारण भी बन सकता है। विशेषज्ञ पैट्रिक फ्रिंच लिखते हैं, “बहुत हैरानी की बात है कि कई लोग अपने संवेदनशील अंग के उन हिस्सों को नहीं धोते जो स्किन से ढंके हुए होते हैं। इससे न सिर्फ पुरुषों को दिक्कतें हो सकती हैं बल्कि पार्टनर पर भी खराब असर डालते हैं।” एनएचएस के मुताबिक संवेदनशील अंगों के हिस्सों की सफाई के लिए साबुन ‘हल्का या खुशबू रहित’ होना चाहिए।



    महिलाओं के लिए हिदायत-
    विशेषज्ञों का कहना है कि महिलाओं के संवेदनशील अंग और उसके आसपास के हिस्से पर खुजली का मुकाबला करने के लिए ऐसे प्रोडक्ट के इस्तेमाल से दूर रहना चाहिए जिनका इस्तेमाल उस हिस्से को खुशबूदार बनाने के लिए किया जाता है जैसे सुगंधित साबुन क्योंकि उनके इस्तेमाल से शरीर के उस हिस्से में बैक्टीरिया के संभावित हमलों का खतरा बढ़ जाता है। उनका सुझाव है कि पीरियड्स (periods) के दौरान महिलाओं को इस सिलसिले में बेहद हिफाजती उपाय अपनाने चाहिए।

    Share:

    झारखंड के बांधों से पानी छोड़े जाने से पश्चिम बंगाल के 7 जिलों में बाढ़ की स्थिति, ममता ने लगाए ये आरोप

    Wed Sep 18 , 2024
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कम से कम सात जिलों (seven districts) में बाढ़ जैसे हालात (Flood like situation) बने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) (Damodar Valley Corporation (DVC) के बांधों से छोड़े जाने वाले पानी यकायक तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा भारी बारिश (Heavy rain) का सिलसिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved