मनोरंजन

बस ड्राइवर का बेटा, जो बन गया सबसे महंगा कन्नड़ सुपरस्टार

फिल्म ‘केजीएफ’ के दुनियाभर में हिट होने के बाद कन्नड़ सुपरस्टार यश की लंबी फैन-फॉलोइंग बन चुकी है। एक्टर यश की कन्नड़ दर्शकों के बीच एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ खुद को एक स्टार के रूप में स्थापित किया है। अपनी अंतिम फिल्म KGF की रिलीज़ के साथ, जो ऑल ओवर इंडिया एक हिट फिल्म बन गई, यश ने कन्नड़ इंडस्ट्री के अलावा भी अपने बाजार का विस्तार किया और साउथ के एक बड़े स्टार के रूप में उभरकर सामने आए, जिनके फैन्स अब सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि पूरे भारत में हैं। आज यश अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम लोकप्रिय ‘रॉकिंग स्टार’ यश के बारे में कुछ ऐसी बातों पर एक नज़र डालते हैं, जिसे कम ही लोग जानते होंगे।

यश कर्नाटक के हसन जिले में रहने वाले एक मीडिल क्लास परिवार से आते हैं। उनके पिता कर्नाटक के ही KSRTC ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर के तौर पर काम करते हैं। मैसूर में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यश बंगलौर आ गया। यहां आने के बाद यश ने अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए जल्द ही प्रसिद्ध नाटककार बीवी कारानाथ के लोकप्रिय बेनका थियेटर मंडली में शामिल हो गए।

एक इंटरव्यू में यस ने कहा था कि उनके पिता आज भी एक बस ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे हैं, यही बात है जो उनका जमीनी स्तर से जुड़ाव बरकार रखती है। KGF के प्रीरिलीज के दौरान एसएस राजामौली ने कहा था,” मैं एकदम चकित रह गया था यह सुनकर कि यश एक बस ड्राइवर का बेटा है। मुझे बताया गया कि उसके पिता आज भी बस ड्राइवर हैं। मेरे लिए किसी हीरो से बढ़कर यश के पिता एक असल हीरो हैं।

सिनेमा की दुनिया में आने से पहले, यश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स में काम करते हुए की। यश ने नंदा गोकुला नाम के टीवी सीरियल से शुरूआत की और इसके अलावा भी कई टीवी सीरियल्स में काम किया। वह रातोंरात स्टार नहीं बने हैं, उन्होंने करियर के शुरूआती दौर में कई जगह सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं। उनको मुख्य रूप से पहली बार साल 2007 में कन्नड़ की एक फिल्म ‘जामबाड़ा हुदगी’ में देखा गया था।

Share:

Next Post

कानून वापसी के अलावा हर मांग मंजूर

Fri Jan 8 , 2021
किसान जिद्दी तो सरकार भी टस से मस नहीं नई दिल्ली। सरकार और किसान यूनियन के बीच 9वें दौर की बातचीत के पहले कृषि मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार तीनों कानूनों को वापस लेने के अलावा उनकी हर मांग पर विचार करने को तैयार है। आज दोपहर को होने वाली बैठक […]