• img-fluid

    हीरामंडी में फोरप्ले-सेक्स सीन देने पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्‍पी

  • May 08, 2024

    मुंबई (Mumbai)। हीरामंडी: द डायमंड बाजार (Hiramandi: The Diamond Bazaar) में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो कि मर्दों से नफरत करती है। वह फरीदन बनी हैं और उन्होंने अपनी मेड के साथ पहले फोरप्ले फिर सेक्स सीन दिया है। उस्तादजी के साथ भी उनका इंटीमेट सीन है। सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने किरदार और इस सेम-सेक्स फोरप्ले वाले सीन पर बात की।

    हीरामंडी में उस वक्त बहुत कुछ हुआ
    सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, शुरू में भंसाली सर ने मुझे बता दिया था कि फरीदन बहुत फ्लूइड (जिसकी पसंद एक ही जेंडर में बंधकर नहीं रहतीं) है। उस वक्त बहुत कुछ हुआ था। हीरामंडी जैसी जगह पर लोग इन सब पर बहुत खुले हुए थे। यहां तक कि उस्तादजी भी गे थे जो सबके सामने था। सर इसको अलग तरह से एक्सप्लोर करना चाहते थे। फरीदन की जिंदगी में जो कुछ घटा वह उससे भी प्रभावित हुई।



    मर्दों से करती है नफर
    सीरीज में एक सीन है जिसमें फरीदन अपनी मेड के साथ फोरप्ले करती है जो आगे चलकर सेक्स सीन में बदलने की हिंट देता है। इस पर सोनाक्षी बोलीं, वह उस वक्त बेच दी गई थी जब उसकी उम्र महज 9 साल थी। शायद इसी वजह से वह मर्दों से इतनी नफरत करती है। शायद इसी वजह से इसे इतना ओपन रखा। उन्होंने इसे ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया एक सीन में जहां वह चौधरी साब से मिलती है और उसकी मेड के साथ। यह बहुत ही बड़ा संसार है और सर ने इसके अलग-अलग पहलू को छोटे तरीकों से छूने की कोशिश की है।

    सोनाक्षी ने मांग लिया आउटफिट
    सोनाक्षी ने बताया कि फिल्म की एक कॉस्ट्यूम उन्हें इतनी भाई कि संजय लीला भंसाली से मांग ली। सोनाक्षी बताती हैं, मेरी तिलस्मी बाहें मेरा फेवरिट आउटफिट थी। मैंने इसको रख लिया। मैंने खुद से कहा कि मुझे ये चाहिए ही। मैंने सर से रिक्वेस्ट की कि क्या मैं इसे रख सकती हूं। गाना बहुत स्पेशल बन गया। इसकी याद इतनी स्ट्रॉन्ग है कि मैं शूट का दिन जिंदगी भर याद रखूंगी।

    Share:

    राफा पर हमले को लेकर इस्राइल-अमेरिका में बढ़ी तल्खी, बाइडन सरकार ने रोकी ये सप्लाई

    Wed May 8 , 2024
    वॉशिंगटन। गाजा के राफा (Rafah) शहर पर हमले (Attack) को लेकर इस्राइल (Israel) और अमेरिका (America) के रिश्तों में तल्खी (Tension) आ गई है। ये तल्खी इतनी बढ़ गई है कि अमेरिका ने इस्राइल को भेजे जाने वाली हथियारों की खेप (Shipment of Weapons) रोक दी है। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved