
इंदौर। इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम मिलेगी जिंदा यह दावा करने वाले ज्योतिष के मुताबिक इस केस का पूरा खुलासा होने में एक महीने का वक्त लग जाएगा। ज्योतिष का दावा है कि राजा रघुवंशी की हत्या मामले में सोनम के अलावा एक महिला समेत 8 से 10 और लोग भी शामिल हैं। ज्योतिषी ने कहा कि सोनम और चार आरोपियों के बाद दो नाम कल और आए थे सामने जिन्होंने सोनम को गाजीपुर तक छोड़ा था। इस तरह अब तक सात संदिग्ध हो चुके हैं और सोनम भी जिंदा मिली है और वह भी पूर्वी दिशा में मिली है, ये भी मेरा दावा सच निकला है।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तंत्र क्रिया (Tantra Ritual) का एंगल भी सामने आया है। राजा के बड़े भाई सचिन (Sachin) रघुवंशी ने कहा है कि सोनम का मकसद राजा की बलि देनी थी और अपने पिता (Father) को बचाना था। उन्होंने पूछा कि 60 साल के बुजुर्ग पिताजी को बचाने के लिए उसने 30 साल के लड़के की बलि ली है। सोनम को अपने पिता से मिलाया जाए फिर पता चलेगा। वह अपने पिता से कहेगी देखो पिता जी, मैंने राजा को मार दिया और आपको बचा लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved