
बदले में मुंबई जू को लायन का जोड़ा और भेडिय़ा देने पर सहमति
इन्दौर। अब तक देश के सिर्फ चार- पांच प्राणी संग्रहालयों में ही मौजूद साउथ अफ्रीका का झेब्रा अब इन्दौर में भी नजर आएगा। मुंबई प्राणी संग्रहालय द्वारा साउथ अफ्रीका से चार झेब्रा बुलवाए जा रहे हैं। इनमें से दो इन्दौर जू को दिए जाने पर सहमति हो गई है और उसके बदले में जू द्वारा लायन का जोड़ा और भेडिय़ा दिया जाएगा।
देशभर के कई प्राणी संग्रहालयों में मौजूद वन्य प्राणियों का अन्य प्राणी संग्रहालयों द्वारा आदान-प्रदान किया जाता रहा है। पहले वन्य प्राणियों को लेकर जू की सहमति बन जाती है, उसके बाद इसके प्रस्ताव सेंट्रल जू अथॉरिटी को भेजे जाते हैं, जिस पर मंजूरी मिलने के बाद संबंधित वन्य प्राणी को अन्य शहरों के जू में भेज दिया जाता है। करीब 8 से 10 प्रस्ताव ऐसे हैं, जिनमें अन्य शहरों के जू से वन्य प्राणी लाए जाने के मामले हैं। अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक मुंबई प्राणी संग्रहालय द्वारा साउथ अफ्रीका से चार झेब्रा बुलवाए जा रहे हैं। इनमें से दो मुंबई जू में ही रखे जाएगे और दो इन्दौर जू के लिए दिए जाएंगे। इसके बदले में इन्दौर जू द्वारा लायन का जोड़ा और भेडि़ए का जोड़ा दिया जाएगा।
मैसूर, हैदराबाद दिल्ली के चुनिंदा जू में है झेब्रा
साउथ अफ्रीका का झेब्रा देश के चुनिंदा चार से पांच प्राणी संग्रहालयों में ही है। इनमें मैसूर, दिल्ली, हैदराबाद और पटना हैं, जहां इस प्रजाति के झेब्रा रखे गए हैं। अब तक इन्दौर जू में एक भी झेब्रा नहीं है और इसके आने के बाद बच्चों में इसका खासा आकर्षण रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved