img-fluid

कर्नाटक की कंपनी के एग्रीमेंट पर देपालपुर के तलावली गांव में साउथ के प्याज की खेती

December 22, 2020


पूरे प्रदेश में पहली बार नया प्रयोग…एक बीज में 5 से 6 प्याज होगा
इन्दौर। देपालपुर तहसील के एक गांव में पहली बार कर्नाटक की कंपनी के एग्रीमेंट पर किसानों ने प्याज की खेती की है। इसकी विशेषता यह है कि एक पौधे लगाने पर उसमें से 5 या 6 प्याज निकलेंगे। देपालपुर के तलावली गांव के किसान मनमोहन पटेल ने साउथ की नोरा एग्रो टच कंपनी से कांट्रेक्ट लिया है। कंपनी ने प्याज के बीज भी उपलब्ध कराए हैं, जिसे 43 दिन पहले जमीन में डाला गया था, जो अब रोपने लायक तैयार हो गया है। कल गांव के 5 किसान मोनू पटेल, संजय परमार, विनोद परमार, राहुल और लखन ने मिलकर 5 एकड़ से अधिक खेत में प्याज की रोपाई करवाई। उल्लेखनीय है कि यह प्याज केवल साउथ में ही होता है और अब पूरे मध्यप्रदेश के देपालपुर तथा महाराष्ट्र में भी कंपनी ने कांट्रेक्ट पर कुछ किसानों से इसकी खेती करवाई है।
मात्र 120 दिनों में फसल होगी तैयार…किसानों की आय भी बढ़ेगी
इस प्याज की विशेषता यह है कि यह मात्र 120 दिनों में ही तैयार हो जाता है, जबकि दूसरे प्याज को तैयार होने में 140 से 150 दिन लगते हैं। इसके अलावा प्याज के बीज की खरीदी खर्च भी प्रति एकड़ 20 हजार ही आता है और जब प्याज तैयार हो जाएगा तो ज्यादा कीमत मिलेगी, जिससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। तीसरा फायदा यह है कि किसानों को फसल के बिकने की भी चिंता नहीं है, क्योंकि कंपनी ने पहले ही खरीदी का एग्रीमेंट कर लिया है, इसलिए फसल तैयार होते ही खेतों में कंपनी की गाडिय़ां आएंगी और प्याज ले जाएंगी। इस प्याज की डिमांड साउथ इंडिया में ज्यादा होती है। वहां रेस्टोरेंट में सलाद में तो सर्व किया ही जाता है, वहीं आम जनता भी इसी प्याज को बड़े चाव से खाती है।

Share:

  • आईएसएल-7 : हाईलैंडर्स को हराकर जीत का खाता खोलना चाहेगा ओडिशा

    Tue Dec 22 , 2020
    गोवा। जीएमसी स्टेडियम में मंगलवार रात दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होना है, जिनका हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अब तक का सफर बिल्कुल अलग रहा है। ओडिशा एफसी को जहां अब तक सातवें सीजन में जीत की तलाश है वहीं नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी छह मैचों के बाद मिली पहली हार के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved