
रामपुर। सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) से बड़ी राहत मिली है। आजम खान को हेट स्पीच मामले (Hate Speech Cases) में बरी कर दिया गया है। आजम खान आज एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे। सिविल लाइंस कोतवाली में दर्ज भड़काऊ भाषण के केस में आज अदालत का फैसला आया है।
सपा नेता आजम खान वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशी थे। इस दौरान सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में उन्होंने 23 अप्रैल को चुनावी सभा की थी। जिसके अगले दिन यानी 24 अप्रैल 2019 को सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं तत्कालीन एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी ने सिविल लाइंस कोतवाली में आजम खान के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved