
बार्सिलोना। स्पेन मास्टर्स 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Spain Masters 2022 badminton tournament) को रद्द (canceled) कर दिया गया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) (Badminton World Federation (BWF)) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। स्पेन मास्टर्स 2022 टूर्नामेंट का आयोजन 01 मार्च से 6 मार्च तक होना था।
बीडब्ल्यूएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “स्पेनिश बैडमिंटन फेडरेशन ने पुष्टि की है कि वे योजना के अनुसार टूर्नामेंट का मंचन करने में सक्षम नहीं हैं। 2022 के लिए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर कैलेंडर का शेष हिस्सा अपरिवर्तित है।”
बीडब्ल्यूएफ ने आगे कहा, “बीडब्ल्यूएफ, कोविड-19 की कठिन चुनौतियों के बावजूद अपने वर्ल्ड टूर मेजबानों के सहयोग से, आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी में जुटा हुआ है।” (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved