• img-fluid

    दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय, स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें जल्द होंगी शुरू; जानिए खासियत

  • September 01, 2024

    नई दिल्ली। देशवासियों को स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों (Sleeper Vande Bharat trains) का बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही यह इंतजार अब खत्म होने वाला है। अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी। भारतीय रेल (Indian Railways) द्वारा बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाने वाला है। वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण भी स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है।

    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में पैसेंजर सेफ्टी (Passenger Safety) के साथ-साथ लोको पायलट और अटेंडेट्स (Loco Pilots & Attendants) की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। लोको कैब को बेहतर बनाया गया है, साथ ही यह ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली से लैस है। भारतीय रेल द्वारा यह जानकारी दी गई है। इस ट्रेन की सर्विस के दौरान अधिकतम ऑपरेशनल स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।

    रेलवे ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का डिजाइन और इसका इंटीरियर काफी आकर्षक है और इसमें विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस ट्रेन में USB चार्जिंग प्रावधान के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट, सार्वजनिक घोषणा और विजुअल इन्फॉर्मेशन प्रणाली, इनसाइड डिस्प्ले पैनल, सिक्योरिटी कैमरे व मॉड्यूलर पैंट्री की सुविधा है। इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त, फर्स्ट एसी डिब्बे में यात्रियों के लिए गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।


    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है और उसके पश्चात इस ट्रेन को देश के विभिन्न रेल मार्गों पर संचालित किया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लंबे रेल रूट्स पर संचालित किया जाएगा और इस ट्रेन से भारत में लंबी दूरी की रेल यात्रा में क्रांति आने की उम्मीद है। रेलवे ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आराम, सुरक्षा और दक्षता के मामले में नए मानक स्थापित करेगी।

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बेंगलूरु में उत्पादन इकाई का दौरा किया और वहां वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट के उत्पादन का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना भी उनके साथ मौजूद रहे। रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर के उत्पादन में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन भी किया।

    वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

    • ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील ट्रेनसेट
    • यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनसेट में दुर्घटना-रोधी विशेषताएं
    • GFRP पैनलों के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर
    • एरोडायनामिक बाहरी लुक
    • मॉड्यूलर पेंट्री
    • EN 45545 के अनुसार फायर सेफ्टी जोखिम स्तर: 03
    • दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय
    • स्वचालित दरवाजे
    • सेंसर आधारित इंटर कम्युनिकेशन डोर
    • अंतिम दीवार पर दूर से संचालित अग्नि अवरोधक दरवाजे
    • एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई गंध रहित शौचालय प्रणाली
    • लोको पायलट के लिए शौचालय
    • प्रथम एसी कार में गर्म पानी से स्नान
    • USB चार्जिंग प्रावधान के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट
    • सार्वजनिक घोषणा और दृश्य सूचना प्रणाली
    • सामान रखने के लिए बड़ा लगेज रूम

    Share:

    'राज्यसभा और लोकसभा नमाज पढ़ने के लिए है', बीजेपी का तेजस्वी पर पलटवार लेकिन अपनों से घिरी एनडीए

    Sun Sep 1 , 2024
    नई दिल्ली: असम (Assam) में नमाज ब्रेक (Namaz Break ) पर रोक लगाए जाने के फैसले पर सियासी घमासान मचा है. जहां बीजेपी (BJP) नेता इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं वहीं विपक्षी दल इसपर निशाना साध रहे है. इसी क्रम में आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने फैसले की आलोचना करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved