
इंदौर। शीतकालीन अवकाश और क्रिसमस के दौरान ट्रेनों में बढ़ती यात्री संख्या को देखते रेलवे ने डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) से कर्नाटक के तटीय जिले उडुपी के समीप स्थित तोकुर स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन स्पेशल किराये पर दो-दो फेरे दोनों दिशाओं में संचालित की जाएगी।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि यह गाड़ी संख्या 09304 डॉ. अम्बेडकर नगर-तोकुर स्पेशल 21 और 28 दिसम्बर 2025 को शाम 4.30 बजे महू से रवाना होकर 4.55 बजे इंदौर आएगी और 5 बजे यहां से रवाना होगी। वहीं मंगलवार सुबह 3 बजे तोकुर पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 09303 तोकुर-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल 23 और 30 दिसम्बर 2025 को सुबह 5 बजे तोकुर से रवाना होकर बुधवार दोपहर 2.20 बजे इंदौर आकर 3.30 बजे महू पहुंचेगी। तोकुर कर्नाटक राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग में, उडुपी जिले के समीप स्थित एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। यह मंगलुरु-उडुपि रेलखंड पर पड़ता है। इसके आसपास आसपास मडगांव, उडुपि मंदिर क्षेत्र, कारवार तटीय इलाका और गोवा से कनेक्टिविटी है। यह स्टेशन तटीय कर्नाटक में यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करता है।
इन प्रमुख स्टेशनों पर भी रहेगा ठहराव
दोनों और यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापूर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमली, मडगांव, काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्डेश्वर, भटकल, मूकांबिका रोड बैंदूर, कुंदापुरा, उडुपि, मुल्की और सुरतकल में रुकेगी।
सिर्फ रिजर्वेशन से यात्रा
मीना में बताया कि यह पूरी तरह आरक्षित ट्रेन होगी। इसमें थर्ड एसी और थर्ड एसी इकोनॉमी कोच उपलब्ध होंगे। यात्री कल से ऑनलाइन या रिजर्वेशन काउंटर्स से इनमें बुकिंग कर सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved