img-fluid

एसआईआर कार्यों की गति बढ़ाओ

December 01, 2025

  • भानतलैया कार्यालय का निरीक्षण कर निगमायुक्त ने दिये निर्देश

जबलपुर। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने शहर में चल रहे महत्वपूर्ण एसआईआर कार्यों की प्रगति को लेकर अपनी सतत् निगरानी बनाए रखी है। इसी क्रम में उन्होंने भानतलैया स्थित कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहाँ एसआईआर से संबंधित डाटा संग्रहण और पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। निगमायुक्त ने कार्यालय में पहुंचकर एसआईआर से जुड़े सभी दस्तावेजों, फार्मों और डाटा अपडेशन की प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने टीम के सदस्यों से उनके दैनिक लक्ष्य, अब तक की उपलब्धि और कार्य को पूरा करने में आ रही संभावित चुनौतियों की विस्तृत जानकारी ली। यह कार्य, जो कि प्रशासनिक सटीकता और शहरी योजना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, उसे निर्धारित समय सीमा के भीतर त्रुटिरहित तरीके से पूरा करने पर निगमायुक्त ने विशेष जोर दिया।



निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने उपस्थित टीम के सदस्यों और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता बनाए रखते हुए गति को बढ़ाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में कार्य कर रहे ऑपरेटर्स और कर्मचारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें और खुद भी कार्यस्थल पर लगातार निगरानी बनाए रखें, ताकि पुनरीक्षण कार्य समय पर और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। निगमायुक्त की इस पहल से उम्मीद है कि महत्वपूर्ण एसआईआर कार्य निर्धारित समय से पहले ही संपन्न कर लिया जाएगा।

Share:

  • चायनीस मांजे से आठवीं के छात्र की मौत के बाद पुलिस नें छापामार कार्यवाही करते हुए 200 बंडल चायनीस मांजा जप्त किया

    Mon Dec 1 , 2025
    इंदौर। इंदौर में आठवीं के छात्र की दर्दनाक मौत ने पूरे सरकारी सिस्टम को हिला कर रख दिया है। रालामंडल से लौटते समय नेमावर ब्रिज के पास सड़क पर लटके प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे ने छात्र गुलशन की जान ले ली। मांझे से गला कटने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved