
जबलपुर। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने शहर में चल रहे महत्वपूर्ण एसआईआर कार्यों की प्रगति को लेकर अपनी सतत् निगरानी बनाए रखी है। इसी क्रम में उन्होंने भानतलैया स्थित कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहाँ एसआईआर से संबंधित डाटा संग्रहण और पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। निगमायुक्त ने कार्यालय में पहुंचकर एसआईआर से जुड़े सभी दस्तावेजों, फार्मों और डाटा अपडेशन की प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने टीम के सदस्यों से उनके दैनिक लक्ष्य, अब तक की उपलब्धि और कार्य को पूरा करने में आ रही संभावित चुनौतियों की विस्तृत जानकारी ली। यह कार्य, जो कि प्रशासनिक सटीकता और शहरी योजना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, उसे निर्धारित समय सीमा के भीतर त्रुटिरहित तरीके से पूरा करने पर निगमायुक्त ने विशेष जोर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved