img-fluid

आसमान में स्पाइसजेट के विमान का इंजन हो गया फेल, कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

November 10, 2025

कोलकाता. स्पाइसजेट (SpiceJet) की फ्लाइट SG670 (Flight SG670) रविवार रात मुंबई (Mumbai) से कोलकाता (Kolkata) आ रही थी, तभी उसका एक इंजन बीच हवा में ही फेल हो गया. विमान के पायलट ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इंजन फेलियर की सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी. एटीसी ने पायलट के अनुरोध को तुरंत स्वीकार कर लिया और कोलकाता एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया गया. फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीमें तैनात की गईं.

साउथ कोलकाता के जादवपुर, गरिया, बाघाजतिन, ढाकुरिया, कालिकापुर, रूबी और एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों के स्थानीय लोगों ने देखा कि विमान काफी नीचे था और इंजन की भारी आवाज सुनाई दे रही थी. विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए संघर्ष कर रहा था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट की रविवार रात 11:38 बजे सिंगल इंजन के साथ सेफ लैंडिंग हुई और इसके कुछ देर बाद फुल इमरजेंसी को वापस ले लिया गया. स्पाइसजेट के विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं.


स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा, ‘फ्लाइट SG670 में तकनीकी खराबी आई, लेकिन ट्रेंड क्रू ने विमान की सेफ लैंडिंग सुनिश्चित की. यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’ कोलकाता एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा, ‘हमारी टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. सभी प्रोटोकॉल का पालन हुआ और विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की.’ लैंडिंग के बाद टेक्निशियंस की टीम ने स्पाइसजेट के विमान की जांच शुरू कर दी है ताकि इंजन फेल होने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके.

इससे पहले 23 अक्टूबर को स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से वापस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा था. एयरलाइन ने एक बयान में कहा था, ‘दिल्ली से पटना की फ्लाइट SG-497 ने तय समय पर आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. विमान ने जैसे ही ऊंचाई पकड़ी पायलट को कंट्रोल पैनल पर तकनीकी खराबी का संकेत मिला, जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली मोड़ लिया गया.’ यह बोइंग का 737-8A विमान था, जिसमें केबिन क्रू समेत कुल 160 यात्री सवार थे.

Share:

  • अमेरिका में सरकारी शटडाउन का असर: 3 दिन से एयर ट्रैफिक बाधित, 2,100 फ्लाइट्स रद्द और 7,000+ में देरी

    Mon Nov 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका(America) में शटडाउन(shut down) का असर जरूरी सेवाओं(essential services) पर पड़ने लगा है। कर्मचारियों की कमी के कारण लगातार दूसरे दिन विमानन सेवाएं प्रभावित (Aviation services affected)रहीं। विमानन कंपनियों को 2,100 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 7,000 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी हुई। देश के 40 से अधिक व्यस्त हवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved