खेल

Asia Cup 2022के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम घोषित

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC ने शनिवार को आगामी एशिया कप 2022 के लिए राष्ट्रीय टीम (National team) की घोषणा कर दी है।श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति (Sri Lanka Cricket Selection Committee) ने 10 अगस्त, 2022 को हुई एक बैठक में पुरुषों के एशिया कप 2022 में भाग लेने के लिए टीम का चयन कर लिया है।”



खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने चयनित टीम को अपनी मंजूरी दे दी है, जिसकी सूची 12 अगस्त, 2022 को खेल मंत्रालय को सौंपी गई थी।

श्रीलंका की टीम 24 अगस्त 2022 को एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए देश से रवाना होगी। यूएई में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट 27 अगस्त, 2022 से शुरू होगा।

एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर / बल्लेबाज), चरित असलंका (उप कप्तान), भानुका राजपक्षे (विकेट कीपर / बल्लेबाज), अशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थेक्षाना, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवानिदु फर्नांडो, दुशमंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर / बल्लेबाज)।एजेंसी/ (हि.स.)

Share:

Next Post

CBI के लुकआउट नोटिस को लेकर PM मोदी पर भड़के सिसोदिया, कहा- 'ये क्या नौटंकी है'

Sun Aug 21 , 2022
नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सीबीआई (CBI) के लुकआउट सर्कुलर (lookout circular) जारी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि ये क्या नौटकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? इससे पहले सिसोदिया ने पीएम मोदी का […]