img-fluid

इस एक्टर के लिए श्रीदेवी ने रखा 7 दिन का व्रत, मंदिर में मांगी थी दुआ

June 08, 2025

मुंबई। आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिनकी जब तबीयत खराब हुई तो श्रीदेवी (Shridevi) ने उनके लिए व्रत रखा था। इतना ही नहीं वह उनके लिए हर दिन मंदिर तक जाती थीं।

श्रीदेवी
श्रीदेवी आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके किरदार , उनकी फिल्में फैंस के दिलों में जिंदा है। श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी और उनके साथ एक्ट्रेस ने हैप्पी मैरिड लाइफ ही जी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी का नाम एक एक्टर के साथ काफी जुड़ा है।


श्रीदेवी ने रखा था व्रत
इस एक्टर के लिए श्रीदेवी ने हफ्ते भर का यानी कि 7 दिन का व्रत तक रखा था। हम बात कर रहे हैं रजनीकांत की थी, जी हां साउथ के सुपरस्टार।

श्रीदेवी ने मांगी थी मन्नत

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार रजनीकांत की तबीयत बहुत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। श्रीदेवी को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने मन्नत मांगी और 7 दिन का व्रत रखा।

मन्नत हो गई थी पूरी

इतना ही नहीं वह पुणे के साई बाबा मंदिर भी गई थीं। श्रीदेवी की मन्ननत पूरी हो गई थी क्योंकि रजनीकांत फिर ठीक हो गए थे।
दोनों थे करीब

वैसे कहा जाता है कि रजनीकांत, श्रीदेवी के काफी करीब थे। वह उनकी काफी रिस्पेक्ट करते थे और साथ ही उनकी केयर भी।
दोनों की थी चर्चा

श्रीदेवी और रजनीकांत का नाम एक समय पर काफी चर्चा में रहा था। दोनों ने साथ में 19 फिल्मों में काम किया था।

करना चाहते थे शादी
रजनीकांत तो एक बार श्रीदेवी से शादी तक की बात करने वाले थे, लेकिन इस एक वजह से उन्होंने आगे स्टेप नहीं उठाया।
हाथ मांगने गए थे

फिल्ममेकर के बालाचंदर ने एक बार बताया था कि रजनीकांत, श्रीदेवी का हाथ मांगने उनके घर गए थे, लेकिन जैसे ही वह घर में घुसे, लाइट चली गई।
नहीं की शादी की बात

रजनीकांत इसे बैड लक मानते हुए वहां से चले जाते हैं और फिर कभी शादी की बात नहीं हुई।
श्रीदेवी-बोनी शादी
खैर श्रीदेवी ने फिर 1996 में बोनी कपूर से शादी की। बोनी और श्रीदेवी को जब प्यार हुआ था तब बोनी पहले से शादीशुदा थे।

Share:

  • दुर्गा मंदिर जाने को अड़े शिवसेना कार्यकर्ता, कल्याण में बकरीद पर जमकर हुआ बवाल

    Sun Jun 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) के कल्याण(welfare) के दुर्गाडी किला(Durgadi Fort) क्षेत्र में शनिवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब शिवसेना के दोनों गुटों (उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी की चोटी पर स्थित देवी दुर्गा मंदिर तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। जबकि उस समय पहाड़ी की तलहटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved