img-fluid

श्रीदेवी ने रिजेक्ट की ब्लॉकबस्टर, माधुरी दीक्षित बन गईं सुपरस्टार; 5 अवॉर्ड जीतकर रचा था इतिहास

June 26, 2025

नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्मों (Films) में आज भी अभिनेत्रियों (Actresses) के किरदार को सेकेंडरी ही माना जाता है. लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी रहीं, जिनके फिल्म में आने भर से ही फिल्म सुपर-डुपर हिट हो जाया करती थी. आज हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी एक्टिंग (Acting) से लेकर डांस तक का हर कोई दीवाना था. ‘धक धक गर्ल’ से लेकर ‘अंखियां मिलाए गर्ल’ तक कितने ही नाम उन्हें दिए गए. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हैं, लेकिन उनके करियर की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए वह फर्स्ट चॉइस नहीं थी.

अपने जमाने की बला की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. रिजेक्शन के बाद माधुरी दीक्षित की झोली में आई इस फिल्म से वह सुपरस्टार बन गईं. साउथ फिल्म की इस रीमेक ने एक-दो नहीं बल्कि 5 फिल्मफेयर अवार्ड जीते. माधुरी दीक्षित ने साल 1992 में आई फिल्म ‘बेटा’ में लीड रोल निभाया था. फिल्म ‘तेजाब’ के बाद यह उनकी दूसरी बड़ी सक्सेस थी, जिसने उन्हें ‘धक-धक गर्ल’ का नाम दिया. लेकिन यह फिल्म उन्हें कैसी मिली इसके पीछे एक अलग कहानी है. माधुरी इस फिल्म के लिए निर्देशक की फर्स्ट चॉइस नहीं थी.


दरअसल, फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को साइन करना चाहते थे, लेकिन श्रीदेवी उस समय दूसरी फिल्में करने में व्यस्त थीं. ऐसे में उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया. श्रीदेवी उस समय हिट की गारंटी के साथ नामी अदाकारा थीं. ऐसे में वह नए डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना चाहती थी. इंद्र कुमार का करियर उसे समय शुरू ही हुआ था. ऐसे में फिल्म माधुरी की झोली में जा गिरी.
फिल्म ने जीते थे 5 अवार्ड

भले ही ये फिल्म माधुरी को इत्तेफाक से मिली हो लेकिन यह फिल्म अपने समय की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक रही. 38वें फिल्मफेयर अवार्ड में इस फिल्म को नौ कैटिगरीज में नॉमिनेशन मिला और इस फिल्म में पांच अवार्ड जीते. इसमें बेस्ट एक्टर अनिल कपूर, बेस्ट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अरुणा ईरानी, बेस्ट सिंगर अनुराधा पौडवाल और बेस्ट कोरियोग्राफी सरोज खान का अवार्ड शामिल है.

फिल्म को न सिर्फ कई अवार्ड मिले बल्कि फिल्म ने कमाई के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बनाने में महज 4 करोड रुपए खर्च हुए थे लेकिन इस फिल्म ने लगभग 23.5 करोड रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की. फिल्म ‘बेटा’ तमिल फिल्म ‘एंगा चिन्ना रासा’ की ऑफिशल हिंदी रीमेक फिल्म थी.

Share:

  • एक मिनट में 170 कारें! इस कंपनी ने 'दुश्मनों' को चटाई धूल, रच दिया इतिहास

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्ली: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया लिमिटेड (India Limited) ने एक महीने में 24.5 लाख से ज्यादा गाड़ियों (Vehicles) की सर्विसिंग (Servicing) करके इतिहास रच दिया है, जो कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा है. यह रिकॉर्ड मई 2025 में हासिल किया गया, जिसमें पेड, फ्री सर्विस और रिपेयर शामिल हैं. यह उपलब्धि कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved