img-fluid

एक मिनट में 170 कारें! इस कंपनी ने ‘दुश्मनों’ को चटाई धूल, रच दिया इतिहास

June 26, 2025

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया लिमिटेड (India Limited) ने एक महीने में 24.5 लाख से ज्यादा गाड़ियों (Vehicles) की सर्विसिंग (Servicing) करके इतिहास रच दिया है, जो कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा है. यह रिकॉर्ड मई 2025 में हासिल किया गया, जिसमें पेड, फ्री सर्विस और रिपेयर शामिल हैं. यह उपलब्धि कंपनी के देशभर में फैले 5,400 से ज्यादा सर्विस टचपॉइंट्स (Touchpoints) के नेटवर्क के जरिए पॉसिबल हो पाई. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ने बताया कि यह माइलस्टोन कंपनी के सर्विस नेटवर्क की कपैसिटी के साथ 35,000 से ज्यादा सर्विस स्टाफ और डीलर पार्टनर्स की मेहनत को दर्शाता है.

इस माइल स्टोन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो हमारे सर्विस नेटवर्क के पैमाने और क्षमता को उजागर करती है. यह हमारे टीमों और डीलर पार्टनर्स की कड़ी मेहनत का प्रमाण है जो देशभर में लगातार उच्च स्तर की सेवा सुनिश्चित करते हैं.”


मारुति सुजुकी की सर्विस रणनीति कस्टमर फर्स्ट पॉलिसी और टेकनिकल इनोवेशन पर आधारित है. सालों से, कंपनी ने ट्रडिशनल वर्कशॉप से लेकर मोबाइल वैन और ऑन-रोड क्विक रिस्पांस टीम जैसे अलग अलग सर्विस फॉर्मेट्स पेश किए हैं, जो हर प्रकार की कस्टमर नीड्स को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. ये फॉर्मेट खास तौर से इमरजेंसी सिचुएशन और नैचुरल डिजास्टर के दौरान मूल्यवान साबित हुए हैं.

अपने सर्विस इकोसिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए, मारुति सुजुकी ने एआई-ड्रिवन चैटबॉट्स और वॉयस बॉट्स को शामिल किया है ताकि ग्राहकों की सहायता की जा सके, जबकि सर्विस कर्मियों के नियमित अपस्किलिंग में निवेश किया जा रहा है, जिसमें तकनीकी ज्ञान और सॉफ्ट स्किल्स दोनों शामिल हैं.

आगे देखते हुए, कंपनी का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2030-31 तक अपने सर्विस टचपॉइंट्स को 8,000 तक बढ़ाने का है. कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक वाहन, ई विटारा, जल्द ही लॉन्च होने वाली है, मारुति सुजुकी 1,000 से ज्यादा शहरों में 1,500 EV-रेडी सर्विस वर्कशॉप्स तैयार कर रही है. ये वर्कशॉप्स विशेष रूप से प्रशिक्षित स्टाफ और उपकरणों से लैस होंगी ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.

Share:

  • शुभांशु शुक्ला पहुंचे इंटरनेशनल स्पेस सेंटर, हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्ली: आज हर भारतीय का मन गदगद है. क्योंकि भारतीय एस्ट्रोनॉट (Indian Astronaut) शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) सहित चारों एस्ट्रोनॉट आज यानी 26 जून को शाम 4 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) पहुंच गए हैं. 28 घंटे के सफर के बाद सभी एस्ट्रोनॉट ISS पहुंचे हैं. पहले इनके पहुंचने का समय 4:30 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved