
डेस्क। 15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में फिल्म मेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ (Varanasi) का ग्लोबट्रॉटर इवेंट हुआ। इस इवेंट में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं। इसलिए इस इवेंट में देरी हुई। इस बात को लेकर राजामौली परेशान हो गए और उन्होंने भगवान हनुमान (Lord Hanuman) को लेकर बयानबाजी की। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। अब उनके खिलाफ राष्ट्रीय वानर सेना (Rashtriya Vanar Sena) की तरफ से केस दर्ज कराया गया है।
ग्लोबट्रॉटर इवेंट में राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ का ट्रेलर लॉन्च किया जाना था। तकनीकी खराबी के चलते इवेंट में देर हो रही थी। इससे वह परेशान हुए और इसे उन्होंने भगवान हनुमान से जोड़ दिया। उन्होंने कहा ‘यह मेरे लिए एक भावुक पल है। मैं ईश्वर में विश्वास नहीं करता। लेकिन मेरे पिताजी आए और कहा कि भगवान हनुमान सब संभाल लेंगे। क्या वह ऐसे ही संभालते हैं। यह सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है।’ उन्होंने आगे कहा ‘जब मेरे पिता ने हनुमान के बारे में बात की और सफलता के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रहने को कहा तो मुझे बहुत गुस्सा आया।’
राजामौली के इस बयान के बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। इसके बाद अब, ‘राष्ट्रीय वानर सेना’ के सदस्यों ने भगवान हनुमान पर उनकी टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका इल्जाम है कि राजामौली के बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। राजामौली ने इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved