
इंदौर। कोरोना काल ने पालकों की कमर तोड़ दी है वही स्कूल फ़ीस को लेकर लगातार दबाव बना रहे। वहीँ दूसरी ओर शहर के प्रतिष्ठित सेंट रेफल्स स्कूल ने अनुकरणीय निर्णय लिया है, स्कूल प्रबंधन ने इस मुश्किल घड़ी में पालकों की आर्थिक परेशानी समझते हुए और विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तीन माह (अंतिम क्वार्टर) की फ़ीस माफ़ करने का फैसला किया है।
सेंट रैफल्स स्कूल में इस समय चार हजार बच्चे पढ़ते है। स्कूल प्रबंधन ने इन सभी चार हजार विद्यार्थियों की एक तिमाही की फीस माफ़ करने का निर्णय लिया है। स्कूल प्रबंधन के इस निर्णय पर पालकों ने स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य सिस्टर जेन्सी जोजेफ का आभार मानते हुए इसे स्वागत योग्य कदम बताया है।
बता दें कि इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने 4 इन्सटॉलमेंट में भरी जाने वाली फीस को बढ़ाकर 7 कर दिया था। अब स्कूल ने 3 महीने की फीस माफ करने का फैसला किया है।
कोरोना काल में स्कूल के शिक्षकों ने भी काफी अहम और सराहनीय योगदान दिया है, शिक्षकों ने अपने विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए खुद को अपडेट कर उन्हें तकनीक के माध्यम (ऑनलाइन क्लासेस) से शिक्षा दी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved