img-fluid

करोड़ों खर्च करके Met Gala में जाते हैं स्टार्स, यहां प्याज लहसुन और स्मोक पर होता बैन

May 06, 2025

हैदराबाद। वर्ल्ड बिगेस्ट एंड वियर्ड फैशन इवेंट मेट गाला 2025 भारत में 6 मई मंगलवार सुबह 3.30 बजे से लाइव देखा जाएगा. इस इवेंट को लेकर दुनियाभर के फैशन प्रेमियों और सिनेमा की दुनिया से जुड़े स्टार्स का एक्साइटमेंट लेवल हाई होता जा रहा है. भारत के लिए मेट गाला 2025 का रेड कार्पेट बेहद खास होने वाला है, क्योंकि दुनिया के चौथे सबसे अमीर स्टार शाहरुख खान इसकी शोभा बढ़ाने जा रहे हैं. मेट गाला 2025 की स्टेज सज चुकी है. शाहरुख खान समेत कई भारतीय सेलेब्स वहां पहुंच चुके हैं. इस बीच मेट गाला 2025 के कुछ अजीबोगरीब नियम सामने आए हैं, जिन्हें जानने के बाद किसी को भी अचंभा हो सकता है.



रिपोर्ट्स की मानें तो एक्सक्लूसिव डिनर और लाइव परफॉर्मेंस से पहले एग्जीबिशन का एक निजी दौरा होता है. वोग की एडिटर इन चीफ और प्रोग्राम की हेड अन्ना विंटोर ने यहां आने वाले 400 से ज्यादा हाई-प्रोफाइल सेलेब्स गेस्ट के लिए खास इंतजाम करवाया है. इसमें ए-लिस्टेड स्टार्स के बैठने और खाने-पीने की व्यवस्था शामिल है. मेट गाला के नियम बेहद सख्त हैं, जिनपर अब सबका ध्यान जा रहा है. साथ ही जानेंगे इस इवेंट से जुड़ने के लिए टिकट पर कितना पैसा खर्च करना होगा.

 

 

 

नो मोबाइल, नो सेल्फी
मेट गाला 2025 में किसी को भी मोबाइल सेल्फी की अनुमति नहीं होती है. आपने देखा भी होगा कि किसी भी स्टार्स को इस शो में मोबाइल फोन इस्तेमाल करते नहीं देखा जाता. इसी के साथ निजी दौरा, डिनर और परफॉर्मेंस भी शूट नहीं की जाती है और कह सकते हैं कि इसे पब्लिकली नहीं दिखाया जाता है. लेकिन कई स्टार्स हैं, जिन्होंने इस नियम को तोड़ा है, लेकिन उनकी ज्यादातर सेल्फी रेस्ट रूम के अंदर की होती हैं.

2. जड़ी-बूटी, प्यार-लहसून
अन्ना विटोंर इस इवेंट में खास हॉस्पिटैलिटी का बेहद ध्यान रखती हैं. मेट गाला डिनर की बात करें तो इसमें कुछ चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है. यहां खाने में प्याज-लहसून आदि के इस्तेमाल पर बैन है. ताकि गेस्ट के सांस लेने पर प्याज-लहसुन की महक ना उड़े. गेस्ट के खूबसूरत और कीमती कपड़ों पर खाना ना छलके, इसलिए ब्रुसचेटा जैसे पकवान भी नहीं सर्व किए जाते हैं.

3. नो स्मोकिंग
मेट गाला इवेंट में एंट्री लेने के बाद कोई भी गेस्ट धूम्रपान नहीं कर सकता है. भले ही वो कितना ही बड़ा सुपरस्टार ही क्यों ना हो. इस नियम का पालन इसलिए किया जाता है ताकि कपड़ों पर कोई चिंगारी ना गिरे और माहौल धुआं-धुआं ना हो. टीवी पर्सनालिटी गायल किंग ने एक दफा क्यूरेटर ए़ंड्रयू बोल्टन से पूछा था कि ऐसा कौन सा काम है, जिसे करने से स्टार्स के लिए इस इवेंट के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाते हैं, तो उन्होंने इसका जवाब स्मोकिंग दिया था.

4. एंट्री टिकट
मेट गाला दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट हैं और इसमें किसी भी स्टार को बिना इनविटेशन एंट्री नहीं मिलती है. यहां आने वाले हर स्टार की एंट्री को वोग की एडिटर इन चीफ ही अप्रूव करती हैं. हर सेलेब को यहां अपनी सीट के लिए खुद पेमेंट करनी पड़ती है. यहां हर सीट और टेबल के साथ प्राइज टैग होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो, एक सीट की कीमत 75 हजार डॉलर (63,14,985 रुपये) और पूरे टेबल सीट की 3,50,000 डॉलर (2,94,66,710 रुपये) से भी ज्यादा है.

5. सीटिंग प्लान
वोग के स्पेशल प्रोजेक्ट्स के डायरेक्टर वार्ड डुरैट की मानें तो, मेट गाला में कौन सा स्टार किसी स्टार के पास बैठेगा इसकी भी पूरी प्लानिंग तैयार की जाती है. इस इवेंट में पति-पत्नी साथ में नहीं बैठ सकते हैं. मेटा गाला में एक-दूजे से बॉन्डिंग बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है.

6. आउटफिट अप्रूवल
मेट गाला में जाने के लिए एक नहीं बल्कि कई शर्तों को पूरा करना पड़ता है, जिसमें यह भी शामिल है कि अपने आउटफिट को पहले ही अप्रूव कराना होता है. वोग की एडिटर इन चीफ ही इन आउटफिट को मंजूरी देती हैं. इस प्रथा को AWOK मतलब ‘एना विंटोर ओके’ कहा जाता है.

भारत में कब और कहां देखें मेट गाला 2025 ?
मेट गाला 2025 में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी अपना जलवा दिखाने जा रहे हैं. मेट गाला न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में सोमवार 5 मई को शुरू होगा और इसे भारत में मंगलवार 6 मई की सुबह 3.30 से लाइव देखा जा सकेगा. इसे आप वोग के इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.

Share:

  • इंतकाम की बेकरारी... क्या है आपकी तैयारी...

    Tue May 6 , 2025
    प्रधानमंत्री ने खुली छूट दे दी… सेना ने तैयारी शुरू कर दी… युद्ध की घोषणा सुनने के लिए पूरा देश बेकरार है… गली-मोहल्ले-चौराहों पर आक्रोश की तोपें चल रही हैं… रास्ते चलते लोग क्रिकेट मैच की तरह युद्ध के रोमांच को देखने के लिए आतुर हुए जा रहे हैं… हम अमनपसंद, अहिंसावादी, अनुशासित और विकास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved