img-fluid

मुसलमानों के साथ सौतेला रवैया… मायावती ने BJP सरकार पर उठाए सवाल

March 04, 2025

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी में मची खींचतान किसी से छिपी नहीं है. मायावती ने पहले अपने भतीजे को सभी पदों से हटाया उसके बाद आकाश आनंद को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस समय मायावती फुल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं.बसपा सुप्रीमो ने अब रमजान में लाउडस्पीकर उतारे जाने की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए.


मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत सभी धर्मों को सम्मान देने वाला धर्मनिरपेक्ष देश है. ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के मानने वालों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए, किन्तु अब मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों में भी जो सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है, यह न्यायसंगत नहीं.

उन्होंने आगे लिखा साथ ही, सभी धर्मों के पर्व-त्योहारों आदि को लेकर पाबन्दियां व छूट से सम्बंधित जो नियम-कानून हैं. उन्हें बिना पक्षपात एक जैसा लागू होना चाहिए, जो ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. इससे समाज में शान्ति व आपसी सौहार्द बिगड़ना स्वाभाविक, जो अति-चिन्तनीय, सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें.

Share:

  • नसबंदी के बाद बनी मां, सरकार से मांगा पालन पोषण का खर्चा; जानें मामला

    Tue Mar 4 , 2025
    प्रयागराज: उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में है. मामला प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में एक महिला की नसबंदी के बाद भी मां बन जाने का है. इसे लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रयागराज अस्पताल के सीएमओ से जवाब तलब किया है. प्रयागराज के करछना के शिवपुरा की मंजू पति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved