img-fluid

45 हजार कमाने वाला स्टोर कीपर निकला 10 करोड़ का मालिक, आयकर छापे में हुआ खुलासा

August 09, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । भोपाल (Bhopal) में लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम ने रिटायर्ड स्टोर कीपर (store keeper) के ठिकानों पर छापा मारा (raided) . अधिकारी उस समय हैरान (Astonished) रह गए जब पता चला कि 45 हजार रुपये प्रति माह की सैलरी वाला रिटायर्ड स्टोर कीपर 10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक है. दरअसल, उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. जिसके बाद छापामार कार्रवाई की गई.

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने एक बार फिर काली कमाई के धनकुबेर को बेनकाब किया है. लोकायुक्त भोपाल की टीम ने मंगलवार तड़के आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई करते हुए एक रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों पर छापा मारा है. हैरानी की बात ये रही कि रिटायर्ड स्टोर कीपर 10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक निकला.


जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड स्टोर कीपर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इसी शिकायत के चलते उसके भोपाल और विदिशा जिले के लटेरी स्थित घर और अलग-अलग सम्पत्तियों पर छापामार कार्रवाई की गई. पता चला कि रिटायर्ड स्टोर कीपर तो 10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक है.

लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि ‘अशफाक अली निवासी लटेरी जो जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पूर्व में स्टोर कीपर के रूप पर पदस्थ था. उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.

 

परिवार के सदस्यों के नाम पर 16 से अधिक अचल संपत्तियों की जानकारी मिल चुकी है और लगभग 50 से अधिक अचल संपत्तियों को लेकर भोपाल-विदिशा और लटेरी में जांच की जा रही है.

अभी तक की जांच में आरोपी और उसके परिजनों के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियों की क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त हो चुके हैं. जिनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए है. अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही.”

45 हजार सैलरी लेकिन शौक आलीशान

लोकायुक्त एसपी के मुताबिक, जब अशफाक अली स्टोर कीपर के पद से रिटायर हुआ था तब उसकी तनख्वाह करीब 45 हजार रुपए थी लेकिन छापे के दौरान जो सम्पत्तियां, कैश और गहने मिले हैं वो उसकी आय के मुकाबले कई सौ गुना ज्यादा हैं. लटेरी में आरोपी का 14000 स्क्वायर फीट का एक निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मिला है.

इसके अलावा लटेरी में ही एक तीन मंजिला इमारत भी मिली है जिसमें स्कूल संचालित हो रहा है. रेड के दौरान घर से करीब 46 लाख रुपये के गहने और सोना-चांदी के साथ करीब 20 लाख रुपये कैश भी मिला है. कैश घर के अंदर एक बैग में था जिसे गिनने के लिए मशीन भी लानी पड़ी. भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित मकान पर जब छापा मारा तो मकान का आलीशान इंटीरियर देख कर लोकायुक्त टीम भी दंग रह गई. यहां मॉड्यूलर किचन, लाखों रुपये की कीमत का झूमर, फ्रिज और टीवी के अलावा महंगे सोफे और शोकेस भी था.

Share:

  • चुनाव आयोग ने दिया इमरान खान को बड़ा झटका, पांच साल चुनाव लड़ने पर लगा बैन

    Wed Aug 9 , 2023
    इस्लामाबाद (islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को पांच साल तक चुनाव (Election) लड़ने के लिए अयोग्य घोषित (disqualified) कर दिया गया है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग (election Commission) ने आज यह फैसला सुनाया। सियासत की पिच पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रनआउट हो गए हैं। इसके साथ ही वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved