जबलपुर। जंगल से भटककर शहरी सीमा में आते ही वन्य प्राणी (wild animal) किसी न किसी के शिकार बन जाते हैं, गुरूवार सुबह बिलहरी-मंडला रोड (Bilhari-Mandla Road) पर क्षेत्रीय लोगों ने एक चीतल को आवारा कुत्तों (stray dogs to chital) से घिरा हुआ देखा। कुत्ते चीतल को बुरी तरह से नोंच रहे थे, क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल कुत्तों को भगाया, घायल चीतल भागते हुए बिलहरी कब्रिस्तान के पास जाकर गिर गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर जा पहुंचा, मगर तब तक चीतल की मौत हो चुकी थी। वन विभाग की रेस्क्यू टीम के प्रभारी डिप्टी रेंजर गुलाब सिंह ने बताया कि बिलहरी कब्रिस्तान के पास करीब दो साल का नर चीतल मृत अवस्था में मिला है। बिलहरी कब्रिस्तान के पीछे और आर्मी सेंटर से लगे हुए वन क्षेत्र में वन्य प्राणियों की मौजूदगी बनी रहती है,संभवत: वहीं से भटककर उक्त चीतल रहवासी क्षेत्र में आ गया था। वन विभाग अमले ने मृत चीतल को वेटरनरी कालेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved