देश

पटना में बवाल, दो नाबालिग बहनों को हॉस्टल की छत सेके नीचे फेंका

पटना । बिहार (Bihar) में एक छात्रावास की छत (Hostel Roof) से दो नाबालिग बहनों (Two Minor Sisters) को नीचे फेंक दिया गया। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया  है। दोनों बहने छात्राएं थीं। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का जमावड़ा हो गया और गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और इसी बीच पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इस हादसे में बहादुरपुर थाना प्रभारी, सुलतानगंज थाना प्रभारी सहित एक दर्जन से ज्यादा पुलिस के जवान बुरी तरह घायल हो गए। दोनों बहनें रामकृष्ण नगर कॉलोनी में रहने वाले नंदलाल गुप्ता की बेटी थी। नंदलाल गुप्ता उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं और बहादुरपुर फल मंडी मे फलों का व्यापार करते हैं। उनकी दो बेटियां सलोनी (13 साल) और सोनाली (10 साल) की थीं। छत से फेंके जाने से बड़ी बेटी सलोनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोनाली गंभीर तौर पर घायल है।



घटना के बाद लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया जिस पर इन बहनों को छत से फेंकने का आरोप है। आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है। लोगों ने इस युवक की जमकर पिटाई भी की जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है। युवक भी रामकृष्ण नगर कॉलोनी का ही रहने वाला बताया जा रहा है। वैसे मूलरूप से वह दरभंगा का रहने वाला है और साल 2012 से ही यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही सामने आएगा कि आखिर दोनों लड़कियां हॉस्टल की छत पर कैसे पहुंचीं।

Share:

Next Post

बड़ो के वर्क फ्रॉम होम और बच्चो की ऑनलाइन क्लास के लिए फायदेमंद है ये 10 लैपटॉप

Fri Feb 4 , 2022
आज के इस कोरोना महामारी (Covid Pendemic) के दौर में ज़िंदगी ऑफलाइन (Offline) से शिफ्ट होकर ऑनलाइन (Online) पर जा रही है। ऐसे में आज कल बड़ो से लेकर बच्चो तक को लैपटॉप की जरूरत पड़ रही है। एसे समय में जानिए वो 10 बेहतरीन लैपटॉप है के बारे मे: 1.RedmiBook 15 e-Learning Edition – […]