टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास (Texas of America) में एक स्कूल में लड़ाई के दौरान 18 वर्षीय छात्र की चाकू मारकर हत्या (stabbing to death) कर दी गई। इस मामले में एक छात्र को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार जोश लुइस रेमिरेज जूनियर नामक छात्र की मंगलवार सुबह बेल्टन हाई स्कूल में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बेल्टन पुलिस के प्रमुख गैरी इलिस ने बताया कि इस मामले में एक छात्र को हिरासत में लिया गया है। अभी उस पर आरोप की धाराएं नहीं लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद छात्र स्कूल से भाग गया था, जिसे हमले के 20 मिनट बाद हिरासत में लिया गया। वहीं घटना के बाद बुधवार को 2500 छात्रों वाले स्कूल की छुट्टी कर दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved