img-fluid

कम अंक आने पर छात्र 15 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं

July 28, 2020

  • अंकसूची को 3 महीने तक फ्री में सुधरवा सकते हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। अगर किसी को भी परिणाम और अंकों को लेकर कोई संदेह है, तो वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपने अंकों का सत्यापन परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर एमपी ऑनलाइन के पोर्टल और कियोस्क के माध्यम से सकते हैं। कोरोना के कारण कुछ पेपर रद्द भी करना पड़ा। रद्द पेपर बाद में आयोजित किए गए थे। अब छात्रों की मार्कशीट में अगर कोई गलती जैसे नाम, अंक, जन्म तिथि और अन्य कोई गड़बड़ी होती है, तो वे 3 महीने तक इसे ठीक करा सकते हैं। छात्र आवेदन देकर निशुल्क इसमें सुधार करवा सकते हैं। इसके बाद मंडल द्वारा इसके लिए फीस ली जाएगी। उत्तर पुस्तिका की कॉपी लेने के लिए परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एमपी ऑनलाइन के पोर्टल या कियोस्क पर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा शुल्क जमा किया जा सकता है। पुनर्गणना, उत्तर पुस्तिका की कॉपी मोबाइल एप से ली जा सकती है। एप पर यह निशुल्क है।

Share:

  • शहरी स्वास्थ्य केंद्र अब सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे

    Tue Jul 28 , 2020
    भोपाल। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इलाज होगा। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र इकाई की मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने सोमवार एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा कि सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के समय में समानता लाने के लिए समय निर्धारित किया गया है, इसलिए शहरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved