img-fluid

छात्र दान में लाए थे धान, मास्टर साहब बेचकर पी गए शराब… नशे में स्कूल के अंदर लेटे मिले

January 24, 2025

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक टीचर, छात्रों के धान को बेचकर शराब पी गया. इसके बाद टीचर स्कूल कैंपस में नशे में धुत होकर सोता हुआ नजर आया है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने घर-घर जाकर दान मांगा था. छात्र को दान में धान मिले थे, जिसे बेचकर स्कूल के टीचर ने शराब पी ली. टीचर के शराब पीकर स्कूल में सोने का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग कार्रवाई करने की बात कह रहा है.

कांकेर के दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र के पलाचूर गांव में एक प्राथमिक स्कूल है, जहां बुधवार को एक सहायक टीचर राम कुमार कोमरा नशे की हालत में नजर आया. राम कुमार ने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि उसे यह भी नहीं पता था कि वह कहां और किस हालत में पड़ा हुआ है. राम एकदम बेसुध होकर स्कूल के कैंपस में पड़ा हुआ था. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


मामले के सामने आने के बाद गांववालों ने बताया कि स्कूली बच्चे छेरछेरा पूर्णिमा के मौके पर घर-घर दान मांग कर लाए थे. दान में बच्चों को धान और कई अन्य सामग्री मिली थी. टीचर को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि बच्चे दान में धान लेकर आए है, तो उसने बच्चों के धान को लेकर उसे बाजार में 300 रुपये में बेच दिया. इसके बाद उसने ठेके पहुंचकर इन पैसों की शराब लेकर पी ली.

शराब पीने के बाद टीचर नशे में बिल्कुल धुत होकर स्कूल पहुंचा, जहां पहुंचकर पहले तो उसने जमकर बवाल काटा और फिर फर्श पर ही पड़ गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गांववालों का कहना है कि टीचर रोजाना इसी हालत में स्कूल पहुंचता है. इस मामले में शिकायत के बाद भी उच्च अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. टीचर के शराब पीकर स्कूल आने की वजह से छात्रा की पढ़ाई पर बुरा असर पढ़ता है.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि उन्होंने भी वायरल वीडियो देखा है. मामले की जांच ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दी गई है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एक्शन लिया जाएगा. पटेल का कहना है कि वायरल वीडियो में जो भी नजर आ रहा है वह बेहद निंदनीय है. इस तरह की घटना ने पूरे शिक्षक समाज को शर्मिंदा कर दिया है.

Share:

  • Oscars 2025 : प्रियंका चोपड़ा-गुनीत मोंगा की अनुजा ऑस्कर नॉमिनेशन में शामिल

    Fri Jan 24 , 2025
    मुंबई। ऑस्कर नॉमिनेशन्स 2025 (Oscar Nominations 2025) में भारत छा गया है। गुरुवार को 97 अकादमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हुई है। प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा (Priyanka Chopra and Guneet Monga) की फिल्म अनुजा (Anuja) को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिल गया है। दरअसल,180 फिल्मों में से सिर्फ 5 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved