
इंदौर। भंवरकुआं के निजी होस्टल में रहने वाली छात्रा राखी (Rakhi) पिता जगन्नाथ की आत्महत्या (Suicide) के बाद आज सुबह उसके परिजन शव लेने के लिए जिला अस्पताल District Hospital की मच्र्यूरी पहुंचे। उन्होंने राखी द्वारा लिखा सुसाइड नोट भी पढ़ा। राखी ने सुसाइड नोट में जिम्मेदारों के नाम लिखे हैं।
दरअसल राखी (Rakhi) इंदौर में रहकर पीएसपी की तैयारी कर रही थी, लेकिन उसके अतीत में हुई एक घटना को वह भूल नहीं पा रही थी। राखी के सुसाइड नोट (Suicide Note) के अनुसार ग्वालियर का रहने वाला राकेश यादव उर्फ हर्ष उसकी मौत का प्रमुख जिम्मेदार है। 2 साल पहले उसने एचडीएफसी बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर डाक्यूमेंट और चेक रख लिए। बैंक मैनेजर ( Bank Manager) आरएस चौहान और दलाल मनमोहन शर्मा भी उससे मिले हुए थे। इन लोगों ने जो खाली चेक लिए थे, उनके माध्यम से लोन के रुपए निकाल लिए थे। मामले में ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने एफआईआर भी दर्ज की थी, लेकिन बाद में पुलिस ने खात्मा काट दिया था। अब भी ये लोग राखी की मां को धमकाते थे। राखी ने जान देने के पहले सहली को यह बात बताई थी, लेकिन तब सहेली ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved