
रीवा: सिविल लाइन थाना में पदस्थ प्रभारी हितेंद्र शर्मा दोपहर में थाने में ही मौजूद थे। तभी उपनिरीक्षक बीआर सिंह उनके कमरे में पहुंचे। दोनों के बीच वाद विवाद हुआ। इसके बाद बीआर सिंह ने हितेन्द्रनाथ शर्मा के ऊपर फायर कर दिया। गोली सीधे हितेंद्र नाथ शर्मा के कंधे पर जा लगी।
गनीमत यह रही की गोली सर या गर्दन भी नहीं लगी, वरना मौके पर ही जान चली जाती। हालांकि आनन-फानन में स्टाफ ने शर्मा को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें भर्ती कर इलाज जारी है। हितेन्नाद्रनाथ शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार किसी जांच को लेकर हुआ था विवाद। इसमें आरोपी पर विभागीय कार्रवाई की हो रही थी तैयारी, मेडिकल नशे के लिए चर्चित है टीआई को गोली मारने बाला सब इंस्पेक्टर, मामले की गलत जांच करने पर टीआई की नाराजगी आरोपी सब इंस्पेक्टर को नागवार गुजरी थी, उसने टीआई पर गोली दागी फिर खुद पर भी फायर किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved