img-fluid

birthday special: ऐसा रहा Prachi Desai का टेलीविजन से फिल्मों तक का सफर

September 12, 2022
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के मशहूर धारावाहिक ‘कसम से’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री प्राची देसाई (Prachi Desai) बॉलीवुड की उन खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक अपनी मेहनत से सफलता हासिल की है।

प्राची देसाई (Prachi Desai) का जन्म 12 सितंबर, 1988 को गुजरात में हुआ। अपनी प्रारंभिक शिक्षा सूरत से पूरी करने के बाद प्राची आगे की पढ़ाई के लिए पुणे आ गईं। उन्होंने अपनी किस्मत एक्टिंग में आजमाने की सोची। महज 17 साल की उम्र में प्राची को एकता कपूर के धारावाहिक ‘कसम से’ में काम करने का मौका मिला। 2006 में प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘कसम से’ में बानी कपूर के किरदार में प्राची के सादगी भरे अभिनय को हर किसी ने पसंद किया और वह घर-घर में मशहूर हो गई।



इसके बाद प्राची ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। जल्द ही प्राची (Prachi Desai) को बॉलीवुड से फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे। इसके बाद उन्होंने साल 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में थी और फिल्म में उनके अपोजिट फरहान अख्तर थे। इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद प्राची की झोली में एक के बाद एक कई फिल्में आती गईं जिसमें उन्हें उनके शानदार अभिनय के लिए सराहा गया। प्राची वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, जिला गाजियाबाद, एक विलेन, लाइफ पार्टनर, बोल-बच्चन, रॉक ऑन 2, कार्बन,फोरेंसिक आदि कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली प्राची देसाई जल्द ही फिल्म ‘कोशा’ में नजर आएंगी।

Share:

  • Sara Ali Khan की बोल्ड तस्वीरें देख फैंस के दिलों में भड़की आग

    Mon Sep 12 , 2022
    सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह काफी बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही है। शॉर्ट ट्यूब ड्रेस, हाई हील्स, खुले वेवी बाल और न्यूड मेकअप में सारा ((Sara Ali Khan)) इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved