एकता कपूर (Ekta Kapoor) के मशहूर धारावाहिक ‘कसम से’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री प्राची देसाई (Prachi Desai) बॉलीवुड की उन खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक अपनी मेहनत से सफलता हासिल की है।प्राची देसाई (Prachi Desai) का जन्म 12 सितंबर, 1988 को गुजरात में हुआ। अपनी प्रारंभिक शिक्षा सूरत से पूरी करने के बाद प्राची आगे की पढ़ाई के लिए पुणे आ गईं। उन्होंने अपनी किस्मत एक्टिंग में आजमाने की सोची। महज 17 साल की उम्र में प्राची को एकता कपूर के धारावाहिक ‘कसम से’ में काम करने का मौका मिला। 2006 में प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘कसम से’ में बानी कपूर के किरदार में प्राची के सादगी भरे अभिनय को हर किसी ने पसंद किया और वह घर-घर में मशहूर हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved