img-fluid

अचानक इंदौर पहुंचे संगठन मंत्री, हारे-जीते विधायकों को बुलाया भाजपा कार्यालय

November 01, 2022

इंदौरी विधायकों की भी ड्यूटी लगेगी गुजरात चुनाव में
इन्दौर।  कल शाम अचानक इंदौर (Indore) पहुंचे प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा (State Organization Minister Hitanand Sharma) ने सभी हारे-जीते विधायकों (MLAs) को भाजपा कार्यालय (BJP Office) बुला लिया। जाहिर तौर पर औपचारिक मुलाकात बताई जा रही है, लेकिन इस बीच उन्होंने गुजरात चुनाव (Gujarat Elections) को लेकर भी बात की और कहा कि पार्टी आपको वहां भेजने वाली है, इसके लिए जल्द ही भोपाल (Bhopal) से फोन आएगा।


शर्मा गुजरात से झाबुआ (Jhabua) होते हुए इंदौर लौटे और फिर रात को यहां से रवाना भी हो गए। भाजपा के सभी हारे-जीते विधायकों को कार्यालय से दोपहर में ही फोन किया गया कि संगठन मंत्री आपसे मिलना चाहते हैं, शाम को 4 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचें। सभी को लगा कि कुछ खास होगा। शाम 5 बजे वे भाजपा कार्यालय पहुंचे, उसके पहले सभी हारे-जीते विधायक पहुंच गए थे। कार्यालय में ही बंद कमरे में उन्होंने सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, वरिष्ठ नेता सुदर्शन गुप्ता और मधु वर्मा से चर्चा की। इस दौरान नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौजूद रहे। बैठक में मोरबी में हुए हादसे को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान हितानंद ने पूछा कि किस-किसको गुजरात भेजा गया है? इस पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ चुनिंदा लोग गए थे, लेकिन विधायकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भोपाल कार्यालय से आपको फोन आएगा और जिस भी विधानसभा में आपकी ड्यूटी लगे, आपको वहां पहुंचना है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव खत्म होने तक आपको वहीं रहना होगा, इसलिए अभी से ही तैयारी कर लेें।

Share:

  • विमानतल के सामने से हटेगी राजबाड़ा की प्रतिकृति

    Tue Nov 1 , 2022
    निगम कमिश्नर ने अफसरों के साथ किया दौरा, अन्य आकर्षक कलाकृतियां लगाने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को सजाएंगे इन्दौर। वर्षोंे पहले राजबाड़ा की प्रतिकृति विमानतल के ठीक सामने लगी थी, जिसे अब हटाने की कार्रवाई निगम की टीम करेगी। प्रतिकृति वाले स्थान पर नई आकर्षक कलाकृतियां लगाई जाएंगी और इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved