• img-fluid

    सुहाना ने महंगी डायमंड रिंग और ब्रेसलेट में शेयर की फोटो, जानिए कीमत

  • July 09, 2020

    बॉलीवुड के स्टारकिड्स भी सोशल मीडिया पर सेलेब्स जितने ही पॉपुलर हैं, फैंस हमेशा ये जानने को बेताब रहते हैं कि स्टारकिड्स का लाइफस्टाइल कैसा है, उनकी ड्रेस की कीमत क्या है, या फिर उन्होंने कौन सी ज्वैलरी कैरी की है.  हाल ही में शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो और एक बूमेरैंग वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अपनी गोल्ड-डायमड कार्टियर ज्वैलरी को फ्लॉट करती नजर आ रही थी.

    सुहाना ने स्ट्रेपलेस टॉप के साथ डायमंड ब्रेसलेट, गोल्ड नेकलेस, डायमंड पेंडेंट और तीन रिंग्स पहनी हुई थी. स्ट्रेपलेस टॉप के साथ गोल्ड-डायमंड ज्वैलरी में सुहाना काफी खूबसूरत लग रही थी. सुहाना ने फोटो के कैप्शन में लिखा- डिटेल. सुहाना की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

     लेकिन क्या आप जानते है कि सुहाना की इस ज्वैलरी की कीमत क्या है. दरअसल जो रिंग सुहाना ने पहनी हुई थी, उसे कार्टियर ज्वैलरी कहते हैं, इस रिंग की कीमत ढाई लाख से ज्यादा है. इसके अलावा सुहाना के ब्रेसलेट की कीमत भी लाखों में है.

    कुछ समय पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस तरह की कार्टियर ज्वैलरी पहने हुए नजर आई थी, वहीं जाह्नवी कपूर ने भी अपने विकेशन पर इस तरह की रिंग पहनी हुई थी.

    वहीं सुहाना की फोटो पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नेवली नंदा ने भी कमेंट किया है. नव्या ने सुहाना की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- तुम काफी आर्टिस्ट हो.

     आपको बता दें सुहाना खान कुछ समय पहले ही 20 साल की हुई हैं और अभी एक्टिंग में आगे की पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर शाहरुख का कहना है कि वो अपने बच्चों को पहले खूब पढ़ाना चाहते हैं हालांकि सुहाना कॉलेज में थिएटर का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी की हैं.

    Share:

    Kanpur Shootout:विकास दुबे के दो साथी प्रभात मिश्रा और बव्वन शुक्ला पुलिस मुठभेड़ में ढेर

    Thu Jul 9 , 2020
    इटावा। कानपुर कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे  का साम्राज्य एक-एक कर ढहता जा रहा है। आठ पुलिसकर्मियों की शहादत मामले में फरार चल रहे विकास दुबे के दो और करीबी साथियों को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को मार गिराया। कानपुर में एसटीएफ दरोगा की पिस्टल छिनकर भाग रहे प्रभात मिश्रा उर्फ़ कार्तिकेय को पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved