img-fluid

सुंदर पिचाई ने किया गूगल में छंटनी का ऐलान, इतने कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

December 20, 2024

नई दिल्ली: गूगल (Google) में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी मैनिजिरीअल रोल्स (Managerial) और डायरेक्टर्स (Directors) सहित वाइस प्रेसिडेंट (Vice President) पदों पर 10 प्रतिशत नौकरियों में कटौती करेगी. टेक कंपनी ने अन्य पदों को भी समाप्त कर दिया है. गूगल यह छंटनी एआई से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते कर रही है. गूगल के प्रवक्ता के हवाले से 10 प्रतिशत में से कुछ नौकरियों को इन्डविजूअल कन्ट्रिब्यटर भूमिकाओं में स्थानांतरित कर दिया गया है, वहीं कुछ रोल्स को समाप्त कर दिया गया है.

गूगल में यह लेऑफ एआई यानी आर्टिफिशियल इंटिलेंस (AI) प्रतिस्पर्धी जैसे कि ओपनएआई (OpenAI) के चलते किया है. जो नए उत्पाद ला रहा है, जो गूगल के सर्च इंजन बिजनेस को प्रभावित कर सकता है. ओपनएआई से प्रतिस्पर्धा के जवाब में, गूगल ने अपने मुख्य व्यवसाय में जनरेटिव एआई सुविधाएं शामिल की हैं. इसने कई नई एआई सुविधाएं लॉन्च की हैं, जिसमें ओपनएआई के शुरुआती परीक्षण से मुकाबला करने के लिए एक नया एआई वीडियो जनरेटर और जेमिनी मॉडल का एक नया सेट शामिल है, जिसमें एक “reasoning” मॉडल शामिल है जो इसकी विचार प्रक्रिया को दर्शाता है.


सुंदर पिचाई के अनुसार गूगल ने कंपनी को कुशल बनाने और इसकी संरचना को सरल बनाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में बदलाव किए हैं. पिछले दो सालों में गूगल ने दक्षता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी बदलाव के तहत गूगल मैनेजर, डायरेक्टर्स और वाइस प्रेसिडेंट पदों में कटौती करेगा.

इससे पहले सितंबर 2022 में पिचाई ने कहा था कि वह चाहते हैं कि गूगल 20 प्रतिशत अधिक कुशल बने. इसके बाद गूगल में जनवरी में 12,000 नौकरियों में कटौती की गई थी. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस साल मई में गूगल ने अपनी “कोर टीम” से 200 नौकरियों में कटौती की थी और कास्ट कटिंग करते हुए कुछ नौकरियों को विदेशों में स्थानांतरित कर दिया था. कैलिफोर्निया में इंजीनियरिंग टीम से लगभग 50 नौकरियों में कटौती की गई.

Share:

  • संभल में ASI टीम ने किया सर्वे, कार्बन डेटिंग के लिए शिव मंदिर के लिए नमूने

    Fri Dec 20 , 2024
    संभल: संभल (Sambhal) और उसके आसपास बने 19 कूप और पांच तीर्थों का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम शुक्रवार को सर्वे किया। चार सदस्यीय टीम शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे लखनऊ से संभल (Lucknow to Sambhal) पहुंची। टीम ने खग्गू सराय में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और इसके परिसर में खोले गए कुएं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved